उज्ज्वल दुनिया, पूर्णिया(बिहार)। पूर्णिया में निगरानी विभाग ने श्रम अधीक्षक को कार्यालय में 55 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
मामले की सूचना मिलने पर सत्यापित करने के बाद निगरानी विभाग ने कार्रवाई की।
श्रम अधीक्षक और उसके सहयोगी को कार्यालय परिसर से गिरफ्तार किया गया।
बकाया जमा करने के लिए 55 हजार रुपए घूस मांगे गए थे।
विजय कुमार नाम के एक व्यवसायी ने निगरानी विभाग को शिकायत की थी कि पूर्णिया के श्रम अधीक्षक कुमार आलोक रंजन उनसे पुराने भुगतान के के लिए 55 हजार रुपए घूस मांग रहे हैं।
शिकायत के बाद निगरानी विभाग ने नजर रखनी शुरू की और जाल बिछाकर श्रम अधीक्षक के साथ उसके सहयोगी मनोज कुमार को रंगेहाथ दबोच लिया।
निगरानी विभाग के डीएसपी अरुण पासवान ने बताया कि विजय कुमार ने यह आवेदन दिया था कि उनकी बकाया राशि 1,99,500 रुपए जमा करने के लिए वह श्रम विभाग का कार्यालय गए।
श्रम अधीक्षक ने उन्हें बताया कि वह जाकर विभाग के अन्य कर्मी मुकेश कुमार से संपर्क करें।
मनोज कुमार ने इस राशि के भुगतान के लिए 50 हजार रुपए घूस मांगे।
विजिलेंस ने जाल बिछाकर विजय कुमार को 55 हजार रुपए देने को कहा।
जैसे ही विजय कुमार ने उस तक पैसे पहुंचाए, निगरानी विभाग ने उसे धर दबोचा।