Monday 9th of September 2024 01:14:30 AM
HomeLatest Newsजमीन विवाद में युवती समेत गाय के बछड़े को घर में ताला...

जमीन विवाद में युवती समेत गाय के बछड़े को घर में ताला लगा बाहर से ईंट की कर दी दीवाल खड़ा

पुलिस ने दीवाल तोड़ कर निकाला दोनो को बाहर,
एक महिला हिरासत में,
जांच में जुटी पुलिस
कोडरमा/जयनगर। जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत योगियाटिल्हा में जमीन विवाद को लेकर एक युवती समेत गाय के बछड़े को घर में ताला लगा बाहर से ईंट की दीवाल खड़ा कर देने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता हैं कि उक्त युवती ओर बछड़े को
मौके पर पहुंची पुलिस ने दीवाल तोड़ कर बाहर निकाला जिसके बाद युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया। बताया जाता हैं युवती का नाम सुलेखा कुमारी उम्र 19 वर्ष बहुत जा रहा है। इस बाबत यह भी बताया जाता हैं कि दो पक्ष के बीच जमीन विवाद में एक पक्ष ने इस तरह की अवमाननीय व्यवहार की। बताया जा रहा है कि घटना के समय युवती के परिजन अपने एक रिश्तेदार के घर गए थे। शाम को वापस आए तो उन्हें दरवाजे के आगे मिट्टी और ईट से बनी दीवार नजर आई। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी । इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दीवार को गिरा कर दरवाजा तोड़ा तो अंदर लड़की बेहोश हालत में मिली। जिसके बाद लड़की को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर भेजा गया, वहीं पुलिस ने इस मामले में एक महिला को हिरासत में लिया है। घटना शुक्रवार की है। सुलेखा कुमारी के माता-पिता के अलावे सभी लोग उसे घर पर छोड़कर एक रिश्तेदार के यहां गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। पीड़िता सुलेखा कुमारी ने बताया कि जमीन को लेकर उनके पिता किशोर पंडित और गांव के ही विनोद पंडित, शंकर पंडित, मनोज पंडित, बीरबल पंडित से विवाद चल रहा है। शुक्रवार को जब वह गाय के बच्चे को चारा दे रही थी तभी अचानक विनोद पंडित, शंकर पंडित, मनोज पंडित, बीरबल पंडित, उषा देवी, गायत्री देवी, मनीषा देवी, मीना देवी, सावित्री देवी, उसके घर पहुंच गए और जबरन उसे कमरे के अंदर बंद कर बाहर से ताला लगा दिया इसके बाद दरवाजे के आगे मिट्टी और ईट से दीवार खड़ी कर दी सुलेखा कमरे के अंदर से चिल्लाती रही बावजूद कोई नहीं सुना। इधर इस एसआई राजेंद्र राणा ने बताया कि समय पर युवती को बाहर नहीं निकाला जाता तो उसकी जान भी जा सकती थी। मामले को लेकर किशोर पंडित ने जयनगर थाना में आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि पुलिस जाने के बाद सभी लोग हमारे घर को छतीग्रस्त कर दिया। थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान ने बताया कि मामला गंभीर है दोषियों पर सख्त कार्रवाई किया जाएगा फिलहाल एक महिला मसोमात सावित्री को हिरासत में लिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments