Monday 15th of September 2025 08:15:42 AM
HomeLatest Newsचतरा में भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, बिहार ले जाने की...

चतरा में भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, बिहार ले जाने की थी तैयारी, दो गिरफ्तार, एक फरार

उज्ज्वल दुनिया, चतरा (गीतांजली)। चतरा की राजपुर पुलिस ने रामनगर उच्च विद्यालय के समीप से मंगलवार की देर रात स्कॉर्पियो गाड़ी से अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की है।

एसपी ऋषभ कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई।

इस दौरान स्कॉर्पियो का स्काउट कर रहे दो आरोपियों कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र स्थित तेतरिया गांव निवासी दीपक कुमार सिंह एवं संजय गोस्वामी बताए जाते हैं। एक आरोपी संदीप मोदी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

बुधवार को सदर एसडीपीओ अविनाश कुमार ने राजपुर थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि अवैध शराब की खेप बिहार ले जायी जा रही थी।

पुलिस ने करीब 30 पेटी महंगी अंग्रेजी शराब जब्त की है। वहीं महाराष्ट्र के नंबर की स्कॉर्पियो जेएच 12डी 2233 और स्विफ्ट कार एमएच 06 एएफ 7967 भी पकड़ी गई है।

इसके अलावा एक कीपैड मोबाइल भी जब्त किया गया है। स्कॉर्पियो में रॉयल स्टैग, मैकडॉवेल, इंपिरियल ब्लू आदि की बोतल है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

अभियान में सहायक अवर निरीक्षक वीरेंद्र ठाकुर, शिव प्रसाद साह सहित सैट के कई जवान शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon