Thursday, March 28, 2024
HomeBreaking Newsतेजस्वी यादव की "भीष्म प्रतिज्ञा", अगले पांच साल विधानसभा में कदम नहीं...

तेजस्वी यादव की “भीष्म प्रतिज्ञा”, अगले पांच साल विधानसभा में कदम नहीं रखेंगे

बिहार विधानसभा के अंदर RJD विधायकों के साथ मारपीट से गुस्से में आए तेजस्वी यादव ने “भीष्म प्रतिज्ञा” ली है कि वे अगले पांच सालों तक विधानसभा के अंदर कदम नहीं रखेंगे।  उन्होंने कहा कि RJD का कोई भी विधायक विधानसभा के अंदर नहीं जाएगा।  नीतीश कुमार जो दिल में आए करें,  लेकिन मैं कसम खाता हूँ कि सत्ता के मद में अंधे नीतीश कुमार के हर अत्याचार का जवाब समय आने पर देंगे।

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर की अमर्यादित टिप्पणी

तेजस्वी ने ट्वीट किया कि ‘नीतीश कुमार को इंद्रिय रस प्राप्त हो रहा होगा जब सदन में उनके गुंडे महिला विधायकों की साड़ी उतार उनके ब्लाउज में हाथ डाल जा रहा था। मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देकर बाल पकड़ कर घसीटा जा रहा था। इस शर्मनाक घटना के बाद रात्रि में ‘निर्लज्ज कुमार’ नृत्य-संगीत का आनंद उठा रहे थे।’

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार कुमार को बताया “निर्लज्ज कुमार”

अब तक ‘चचा’ और ‘कुर्सी कुमार’ कहनेवाले तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को नया नाम दिया। तेजस्वी ने नीतीश कमार को ‘निर्लज्ज कुमार जी’ कहा। उन्होंने कहा कि वे (नीतीश कुमार) जान लें कि मेरा नाम तेजस्वी यादव है। मैं विधानसभा में महिला विधायकों की बर्बर पिटाई, गालियां और उनके साथ दुर्व्यवहार को भूलूंगा नहीं। सब ‘निर्लज्ज कुमार जी’ ने करवाया है।

तेजस्वी यादव ने धमकी देने के अंदाज में कहा कि नीतीश कुमार के कठपुतली अफसर समझ लें कि किसी की सत्ता स्थायी नहीं है।  आज नीतीश कुमार हैं तो कल हम भी सत्ता में आ सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments