Thursday, March 28, 2024

Highlight

ममता पर जमकर बरसे पीएम मोद

पीएम मोदी ने रैली में कहा कि दो मई को बंगाल में जब बीजेपी की सरकार बन जाएगी, तब विकास के अभियान को तेज़ किया जाएगा. बंगाल में अब दीदी का जाना तय हो चुका है. पहले दो चरणों और आज के चरण में बीजेपी की लहर चल रही है.प्रधानमंत्री मोदी ने कूचबेहार में रैली की और ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा.

 

बंगाल में तीसरे दौर के मतदान के बीच जगह-जगह हिंसा

बंगाल में 5 बजे तक 69 फीसदी वोटिंग

पश्चिम बंगाल में एक तरफ जहां तीसरे चरण का मतदान हो रहा है, वहीं हावड़ा जिले के उल्बेरिया में तृणमूल कांग्रेस नेता के घर से EVM मिलने को लेकर बवाल हुआ है. वहीं आरमबाग में टीएमसी की उम्मीदवार सुजाता मंडल पर हमला हुआ है. टीएमसी का आरोप है कि उनपर ईंटों से हमला किया गया है. उन्होंने कहा कि मास्क में कुछ लोग आए, जिन्होंने उनपर हमला किया.

बंगाल में आज 31 सीटों पर तीसरे दौर का मतदान जारी है. इन सबके बीच राज्य के अलग अलग हिस्सों से हिंसा की खबरें हैं. हुबली में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या हुई है तो दक्षिण 24 परगना में बीजेपी पर टीएमसी कार्यकर्ताओं को वोट से रोकने का आरोप लगा है. वहीं हावड़ा में टीएमसी नेता के घर से ईवीएम और वीवीपैट मशीनें मिलने पर बवाल हुआ है.

लेकिन कुल मिलाकर स्थिति शांतिपूर्ण है अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के दक्षिण 24 परगना जिले (भाग दो) की 16 सीटों पर, हावड़ा (भाग एक) की सात सीटों पर और हुगली (भाग एक) की आठ सीटों पर मतदान कोविड-19 प्रोटोकॉल के सख्त पालन के साथ जारी है.

प्रशासन सत्तारूढ़ पार्टी के समर्थन में मतदान करवा रहा है-अधीर रंजन

अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी नेता के घर पर ईवीएम और वीवीपैट मिलने पर कहा कि पश्चिम बंगाल में प्रशासन सत्तारूढ़ पार्टी के समर्थन में मतदान करवा रहा है. इसलिए पिछले पंचायत चुनावों में 34 प्रतिशत लोग वोट नहीं कर सके. इसका परिणाम यह हुआ कि सत्तारूढ़ पार्टी की 20,000 सीटों पर निर्विरोध जीत हुई.

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments