
शनिवार को एक बार फिर पटना के राजद कार्यालय में हाइवोल्टेज ड्रामा हुआ । दरअसल दिल्ली से लौटे तेज प्रताप यादव पटना के राजद कार्यालय में पहुंचे । वहां पहुंचकर वो सीधे लालू प्रसाद यादव के केबिन में जा बैठे । थोड़ी देर बाद तेज प्रताप यादव ने मृत्युन्जय ठाकुर से जगदानंद सिंह को बुलावा भेजा। तेज प्रताप के बुलाने पर जगदानंद सिंह गुस्से से तमतमाए हुए बाहर निकल गये ।
मीडिया को राजद कार्यालय में इंट्री बंद करने की धमकी
जगदानंद सिंह गुस्से में आकर राजद कार्यालय से बाहर निकल ही रहे थे कि गेट पर ही मीडिया ने उन्हें पकड़ लिया और उनके गुस्से का कारण पूछने लगे । इसपर गुस्से में आकर जगदानंद सिंह ने कहा कि तुम लोगों की इंट्री बंद करवा दूंगा।
खुद लालू यादव ने संभाला मोर्चा
जगदानंद सिंह के रूठने की खबर लालू यादव को फोन पर दी गई। उन्होंने तुरंत संजय यादव को जगदानंद सिंह को मनाने भेजा । लेकिन इससे पहले तेज प्रताप यादव को लालूजी के केबिन को छोड़ कर कहीं और बैठने को कहा गया। तेज प्रताप इसके लिए तुरंत राजी हो गए और वे उठकर दूसरे केबिन चले गए।
जगदानंद सिंह और तेज प्रताप के बीच कोई मनमुटाव नहीं- मृत्युन्जय ठाकुर
राजद के प्रवक्ता मृत्युन्जय ठाकुर ने कहा कि जगदानंद सिंह और तेज प्रताप यादव के बीच कोई मनमुटाव नहीं है और वे दोनों एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। मृत्युन्जय ठाकुर ने कहा कि विवाद की बात मीडिया के दिमाग़ की ऊपज है ।

लालूजी के केबिन में बैठना गुनाह नहीं- तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव ने मीडिया से कहा कि वो जब भी आते हैं, लालूजी के केबिन में ही बैठते हैं। इस बार नया क्या है? तेज प्रताप ने कहा कि अगर कुछ लोग चाहते हैं कि मैं राजद कार्यालय ही न आऊँ तो वैसे लोग सावधान रहें। क्योंकि मैं तो नियमित रूप से राजद कार्यालय आऊंगा, और कोई मुझे पार्टी दफ्तर आने से रोक नहीं सकता।