Thursday 1st of January 2026 01:57:54 PM
HomeLatest Newsऐसी दिलेरी को दिल से सलाम : महिला को बचाने में युवक...

ऐसी दिलेरी को दिल से सलाम : महिला को बचाने में युवक ने दांव पर लगा दी अपनी जान

उज्ज्वल दुनिया, बाढ़(बिहार)। अपने लिए जीये तो क्या जीये, तू जी ए दिल जमाने के लिए…। बाढ़ रेलवे स्टेशन पर कुछ यही पंक्तियां चरितार्थ करता दिखा एक युवा यात्री, जो पूर्वा एक्सप्रेस से पटना जा रहा था।

बाढ़ रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला को बचाने के दौरान वह युवक पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया।

उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल बाढ़ लाया गया। वहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

महिला की जिंदगी बचाने के लिए अपनी जान को दांव पर लगाकर बहादुरी और मानवता की मिसाल पेश करने वाला वह युवक बाढ़ के मच्छरहट्टा मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय पवन कुमार है।

पूर्वा एक्सप्रेस से पटना जाने के क्रम में ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक महिला ट्रेन से नीचे गिरने लगी।

पवन ने उस महिला को तो बचा लिया, लेकिन खुद पर नियंत्रण नहीं रख सका और टे्रन से गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments