Sunday 14th of September 2025 10:51:26 PM
HomeLatest Newsएक साल में हट जाएंगे सारे टोल बूथ, GPS से कटेंगे Toll...

एक साल में हट जाएंगे सारे टोल बूथ, GPS से कटेंगे Toll Tax

 

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि लगभग सारी गाड़ियों में fastag लग चुका है।  अब सरकार शहरों के अंदर मौजूद टोल बूथ हटाने जा रही है । इन टोल बूथ से जनता को परेशानी हो रही है।  अब इनकी जरुरत ही नहीं है।  सरकार GPS तकनीक इस्तेमाल कर गाडिय़ों का Toll काट लेगी ।

गडकरी ने लोकसभा में दिए अपने बयान में कहा है कि National Highways पर जगह-जगह कैमरे लगे होंगे।  आप जिस जगह पर हाइवे पर चढ़े हैं और फिर जिस जगह उतारेंगे वह रिकार्ड कर अपने आप Toll Tax काट लिया जाएगा।

15 साल पुरानी गाड़ियां कबाड़ में जाएंगी

नितिन गडकरी ने कहा कि नई नीति के तहत 15 साल बाद कमर्शियल वाहन (Commercial vehicles) और 20 साल बाद प्राइवेट वाहन खुद ही डी-रजिस्टर कर दिए जाएंगे । केंद्र सरकार, राज्य सरकार, नगरपालिका या सार्वजनिक संस्थानों के वाहन 15 साल बाद डी-रजिस्टर हो जाएंगे । डी-रजिस्टर (de-registered) होने के साथ ही वाहनों को स्क्रैप (scrapped) भी कर दिया जाएगा ।

 

रायपुर-विशाखापत्तनम Green Highway का काम जल्द पूरा होगा 

गडकरी ने यह भी बताया कि रायपुर-विशाखापत्तनम ग्रीन कोरिडोर का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा । इससे कई राज्यों के लोगों को फायदा होगा।  गडकरी ने यह भी कहा कि देश भर में 600 जगहों पर Highway किनारे वर्ल्ड क्लास facilities वाले Rest Room बनाया जाएगा।  यहां एक ही स्थान पर शौचालय, इलेक्ट्रिक वाहनों के Charging Station, विश्व स्तरीय खाने-पीने का इंतजाम और आराम करने की जगह होगी ।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon