केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि लगभग सारी गाड़ियों में fastag लग चुका है। अब सरकार शहरों के अंदर मौजूद टोल बूथ हटाने जा रही है । इन टोल बूथ से जनता को परेशानी हो रही है। अब इनकी जरुरत ही नहीं है। सरकार GPS तकनीक इस्तेमाल कर गाडिय़ों का Toll काट लेगी ।
गडकरी ने लोकसभा में दिए अपने बयान में कहा है कि National Highways पर जगह-जगह कैमरे लगे होंगे। आप जिस जगह पर हाइवे पर चढ़े हैं और फिर जिस जगह उतारेंगे वह रिकार्ड कर अपने आप Toll Tax काट लिया जाएगा।
एक साल में हट जाएंगे सारे टोल बूथ। जीपीएस तकनीक से कटेगा टोल। सड़क परिवहन मंत्री @nitin_gadkari का लोक सभा में बड़ा ऐलान। pic.twitter.com/d3Zq1QKsvL
— Akhilesh Sharma (@akhileshsharma1) March 18, 2021
15 साल पुरानी गाड़ियां कबाड़ में जाएंगी
नितिन गडकरी ने कहा कि नई नीति के तहत 15 साल बाद कमर्शियल वाहन (Commercial vehicles) और 20 साल बाद प्राइवेट वाहन खुद ही डी-रजिस्टर कर दिए जाएंगे । केंद्र सरकार, राज्य सरकार, नगरपालिका या सार्वजनिक संस्थानों के वाहन 15 साल बाद डी-रजिस्टर हो जाएंगे । डी-रजिस्टर (de-registered) होने के साथ ही वाहनों को स्क्रैप (scrapped) भी कर दिया जाएगा ।
रायपुर-विशाखापत्तनम Green Highway का काम जल्द पूरा होगा
गडकरी ने यह भी बताया कि रायपुर-विशाखापत्तनम ग्रीन कोरिडोर का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा । इससे कई राज्यों के लोगों को फायदा होगा। गडकरी ने यह भी कहा कि देश भर में 600 जगहों पर Highway किनारे वर्ल्ड क्लास facilities वाले Rest Room बनाया जाएगा। यहां एक ही स्थान पर शौचालय, इलेक्ट्रिक वाहनों के Charging Station, विश्व स्तरीय खाने-पीने का इंतजाम और आराम करने की जगह होगी ।