Friday 22nd of November 2024 12:52:18 AM
HomeBreaking Newsसेवा सदन अस्पताल को तोड़ने का आदेश वापस ले सरकार

सेवा सदन अस्पताल को तोड़ने का आदेश वापस ले सरकार

पूर्व में बने सभी भवनों को तोड़ने से पहले भवनो का नक्शा रेगुलाईज कराने का प्रावधान लाए झारखण्ड सरकार
पूर्व में बने सभी भवनों को तोड़ने से पहले भवनो का नक्शा रेगुलाईज कराने का प्रावधान लाए झारखण्ड सरकार

राँची । रांची के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि पिछले कई दिनों से राँची शहर में राँची नगर निगम के द्वारा पुराने भवनों को तोड़ने का नोटिस दिया जा रहा है जिससे पुरे शहर में भय का माहौल है । अखबार के माध्यम से पता चला की नागरमल मोदी सेवा सदन अस्पताल को राँची नगर निगम के द्वारा 15 दिनों में अस्पताल हटाने का नोटिस दिया गया है ।

संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि एक वैसी संस्था जो कि पिछले 50 सालों के भी पूर्व से सेवा कार्य कर रही हैं । और उनका अस्पताल भवन का निर्माण 1960 के आस – पास का है । पिछले कई वर्षों से यह अस्पताल बड़ी संख्या में हर दिन मरीजों का इलाज करता आ रहा है । राँची शहर में जब अस्पताल नहीं थे , नक्शे का प्रावधान नहीं था , तब से इस अस्पताल ने लाखों जिन्दगियाँ बचाई और आज इसे तोड़ने का फरमान जारी किया गया है । ऐसे पुराने भवन को तोड़ने का नोटिस देना अव्यवहारिक है । सेवा सदन अस्पताल के साथ – साथ वैसे भवन जिनका रेगुलाईज नहीं हुआ हैं । वैसे भवनों को नियम संगत रेगुलाईज करने की प्रक्रिया जब तक पुरी न हो जाये तब तक वैसे भवनों को हटाने के लिए त्वरित कार्रवाई न किया जाए ।

उन्होने सवाल पूछा है कि 1960 में क्या कोई एजेन्सी थी जो नक्शा बनाती थी ? उन्होने कहा कि जितना मुझे जानकारी है कि बिल्डिंग बाइलॉज में भी 1974 के पूर्व के भवनो पर यह नियम लागू नहीं होता है तो फिर इस तरह की कार्रवाई क्यों ? आज शहर के 1 लाख 80 हजार घर के मालिक भय में जी रहें है , तो क्या सरकार का यह कर्त्तव्य नहीं है कि जिस जनता ने सरकार बनाई है , उनके लिए राहत पहुँचाने का काम करें ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments