गोपालगंज: सीआरपीएफ जवान ने दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी को गंडक नदी में फेंका, NDRF सर्च अभियान में जुटी
गोपालगंज, 3 सितंबर 2024: गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा घाट पर एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। दहेज की मांग पूरी नहीं होने के कारण एक सीआरपीएफ जवान ने अपनी पत्नी को बंगरा पुल से गंडक नदी में फेंक दिया। लापता महिला की पहचान गुड़िया कुमारी के रूप में हुई है, जो सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के सेमराहा गांव की निवासी थी। गुड़िया की शादी 2019 में मसरख थाना क्षेत्र के सपहा गांव निवासी मनीष कुमार सिंह से हुई थी।
महिला के मायके वालों का आरोप
महिला के भाई मुकेश कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि उनकी बहन को ससुराल में दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन के दिन भी सास ने गुड़िया की मारपीट की थी। रविवार की रात, मनीष कुमार सिंह ने अपनी पत्नी को बंगरा पुल पर ले जाकर गंडक नदी में फेंक दिया। उन्होंने परिवार वालों को सूचना दी कि उसकी बहन सेल्फी लेते समय पुल से नदी में गिर गई है।
एनडीआरएफ का सर्च अभियान जारी
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय सीओ गौतम सिंह के नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीम ने गंडक नदी में लापता महिला की तलाश के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया है। महिला की एक छह माह की बेटी भी है, और पति मनीष कुमार सिंह वर्तमान में दिल्ली में सीआरपीएफ की 200 बटालियन में तैनात है।
दहेज की मांग और प्रताड़ना
परिजनों के अनुसार, मनीष कुमार सिंह ने दहेज के लिए गुड़िया को बार-बार धमकाया और हत्या की धमकी दी। इस दुखद घटना के बाद पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है, और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर दहेज प्रथा की कुरीतियों को उजागर किया है और समाज में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता को रेखांकित किया है।