गिरिडीह: डोमनपहाड़ी में अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जप्त
ग्रामीणों की मांग: सरकार जल्द करे बालू घाटों की नीलामी
गिरिडीह। गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के डोमनपहाड़ी मोड़ से मंगलवार की देर रात्रि अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर को पुलिस ने जप्त किया। जमुआ अंचलाधिकारी संजय पांडेय के नेतृत्व में जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने जमुआ गिरिडीह मुख्य मार्ग डोमनपहाड़ी में अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर, जेएच 11 AB 5504 और जेएच 11 H 8570, को जप्त किया।
इस दौरान उक्त दोनों ट्रैक्टर के चालकों ने किसी प्रकार का खनन चालान नहीं दिखाया। अंचलाधिकारी संजय पांडेय ने कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को सूचित कर ट्रैक्टरों को जमुआ थाना लाया गया। इधर, ग्रामीणों ने कहा है कि सरकार जल्द ही बालू घाटों की नीलामी करे ताकि लोगों को निर्माण कार्यों में बालू की समस्या उत्पन्न न हो सके।