गिरिडीह । गिरिडीह जिले में सफेद पत्थर का काला कारोबार फल-फुल रहा है। क्वार्टर पत्थर का अवैध उत्खनन ज्यादातर वन भूखंड से किया जाता रहा है। दिन के उजाला में दिन-दहाड़े पत्थरों को तोड़ा कर, वो खुदई कर इकट्ठा की जाती है और रात के अंधेरे में परिवहन की जाती है।इस पत्थर को ट्रैक्टर वो हाइवा पर लादकर फैक्ट्रियों तक पहुंचाया जाता है। जिले में सफेद पत्थर का पावडर बनाने वाली 20-22 फैक्ट्रियां संचालित हैं। जबकी वैध खदान मात्र एक है। एक वैध खदान के भरोसे इतनी अधिक संख्या में फैक्ट्रियों को पत्थर की आपूर्ति की जाती है।
सवाल है कि उक्त खदान में रोजाना आखिर कितना प्रोडक्शन होता है कि जिले के सभी दो दर्जन से अधिक फैक्टरीयॉ को पत्थर सुगमता से उपलब्ध करा देता है। सूत्रों की माने तो जंगलों में अवैध रूप से उत्खनन कर सफेद पत्थर को इकट्ठा किया जाता है । इन पत्थर के बदले प्रति ट्रैक्टर मजदूरों को मात्र 700 से 900 रुपया दिया जाता है। इन पत्थर को चंद ठेकेदार- माफिया द्वारा रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फैक्ट्रियों तक पहुंचाया जाता हैं। इस अवैध पत्थर की खरीदारी कर उसका रूप परिवर्तन कर फैक्टरी मालिक करोड़ों कमा रहे हैं।
हर महीने करोड़ों रुपये का होता है खेल
पत्थर के इस काले कारोबार में कई माफिया शामिल हैं। इन माफियाओं के कारण सरकार को राजस्व का नुकसान तो है ही और साथ ही साथ पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं । सफेद पत्थर का अवैध उत्खनन सदर प्रखंड के जीतपुर, उदनाबाद और उससे सटे क्षेत्र के अलावा पिरटांड़, डुमरी, जमुआ, देवरी, बेंगाबाद, गावां, तिसरी प्रखंड से हो रहा है।
हमारे पास भी कीमती क्वार्ट्ज पत्थर के अवैध खनन की शिकायत- डीएफओ
गिरिडीह जिले में क्वार्टज, फलस्फर समेत अन्य कीमती पत्थर भी प्रचुर मात्रा में पाई जाती है । इन्हीं कीमती पत्थरों में से एक है सफेद पत्थर यानी क्वार्टज। यह पत्थर की काफी कीमती होते हैं और देश विदेश में इसकी काफी मांग भी है । डीएफओ प्रवेश अग्रवाल ने बताया कि सूचना मिल रही है कि जंगल क्षेत्र से लगातार सफेद पत्थर का अवैध खनन किया जा रहा है । इस मामले में कार्रवाई भी हो रही है । अब विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने के साथ-साथ क्विक रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है। यह टीम सफेद पत्थर के अवैध कारोबार पर रोक लगा रही हैं।
विभाग के दावे के बावजूद रात भर जंगलों में अवैध खनन
इसके बावजूद सफेद पत्थर धड़ल्ले से वाहनों से लोड होकर गुजरते देखा जा सकता है । विदित हो कि बेंगाबाद पुलिस एवम वन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य मार्ग गगनपुर फॉरेस्ट एरिया में पत्थर तस्करों के द्वारा वन क्षेत्र से अवैध सादा पत्थर क्वार्टज पत्थरों को ले जाने की सूचना पर पुलिस एवम वन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से घेराबंदी कर डाकबंगला क्षेत्र के धावाटांड समीप अवैध रूप से ले जा रही सफेद पत्थर लदा दो ट्रैक्टर को धर दबोचा था। रेंजर ऑफिस में कांड अंकित कर गिरफ्तार चालक की पहचान मोहनपुर निवासी मोहम्मद मिनहाज व मोहम्मद मुस्ताक मिर्जा के रूप में हुई है। इनकी गिरफ़्तारी से अवैध पत्थर कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है । वहीं कुछ सफेदपोश लोगों के भी नाम सामने आ रहे हैं। इस अभियान में मुख्य रूप से थाना प्रभारी कमलेश पासवान, एसआई पंकज दुबे,वन विभाग के कर्मी सहित कई पुलिस के जवान मौजूद थे।