
गिरिडीह: गावां से गुजरी सकरी नदी में बड़ा हादसा हुआ है. यहां नदी की तेज धार में नाबालिग बह गए इनमें से एक की मौत हो गई. घटना थाना इलाके के मंझने की है. यहां घर के बगल से गुजरी सकरी नदी में नहाने के लिए किशोर और बच्चे गए. 16 वर्षीय रुकसाना परवीन के अलावा सलहा परवीन, मो अरमान और मो अरशद नहाने लगे. इसी क्रम में चारों नदी की तेज धार में बहने लगे. नाबालिगों को बहता देख लोग जुटे और किसी तरह सलहा परवीन, मो अरमान व मो अरशद को नदी को सुरक्षित बाहर निकाला. जबकि रुकसाना को बचाया नहीं जा सका ।
घटना में सलहा परवीन जख्मी है जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. दूसरी तरफ इसी सकरी नदी में एक अधेड़ भी बह गया. नदी में बहने से अधेड़ की भी मौत हो गई. यह घटना गावां के नगवां की है. बताया जाता है कि 55 वर्षीय लीटो चौधरी खेत में लगी फसल को देखने गया था. इसी क्रम में वह नदी में बह गया. दोनों घटना शनिवार की शाम की है.

