

दुनिया के जाने-माने उद्योगपति और भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर के पास धमाके की साजिश का पर्दाफाश हुआ है । एक SUV में जिलेटिन की छड़ें बरामद हुई हैं ।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के मुंबई स्थित घर एंटीलिया (Antilia) के पास संदिग्ध कार से जिलेटिन की 20 छड़ें (Gelatin Sticks) मिली हैं।
इंडियन मुजाहिद्दीन (Indian Mujahedeen) ने दी थी धमकी
आपको बता दें कि हाल ही में इंडियन मुजाहिद्दीन ( Indian Mujahedeen) ने पीएम नरेन्द्र मोदी और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को उड़ाने की धमकी दी थी । महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि मुकेश अंबानी के घर के पास एक वाहन में जिलेटिन की छड़ें रखी हुई मिली। घटना के बाद मुकेश अंबानी के घर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फिलहाल मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है।
खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मुंबई पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने कार को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि संदिग्ध कार की जांच की गई, जिसमें विस्फोटक सामग्री बनाने में इस्तेमाल होने वाली जिलेटन छड़ें बरामद हुई हैं।