सितंबर महीने में दो बार की थी तेल चोरी की कोशिश
उन्होंने कहा कि विगत एक माह पहले सिमडेगा जिला क्षेत्र जलडेगा और कोलेबिरा थाना क्षेत्र में इस गिरोह की सक्रीयता बढ़ी है। इन लोगों ने 7 सितंबर और 13 सितंबर को तेल चोरी की कोशिश की। इस बारे में जलडेगा थाना में पेट्रोलियम एवं खनिज पाइप-लाइन एक्ट 1962 , संशोधित एक्ट 2011, 3/4 प्रिवेंशन ऑफ डैमेज टु पब्लिक प्रोपर्टी एक्ट 1984 के साथ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।
गिरफ्तार 4 आरोपियों की हुई पहचान
एसपी ने बताया कि इस मामले में गठित एक विशेष टीम ने लगातार छापामारी अभियान चलाकर लचरागढ़ चौक के निकट से एक टैंकर के पास संदिग्ध अवस्था में एक साथ खड़े 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान ओडिशा निवासी सूर्यानारायण महतो, पश्चिम बंगाल विसी पलास नासकर, अबीरूद्दीन मंडल, छोटू धारा,ओडिशा निवासी जगरनाथ बड़ाईक उर्फ जग्गू और सिमडेगा के बानो थाना निवासी सूरज साहू के रूप में की गई।