उज्ज्वल दुनिया, रामगढ़(मनोज मिश्र)। रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में बताया कि रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र में अपहरण की योजना बना रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
सभी अपराधी गोला के बंदा भेड़ा नदी के किनारे श्मशान घाट के पास लूट, डकैती, फिरौती और अपहरण की योजना बना रहे थे।
पुलिस ने उनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किया है। अंधेरे का फायदा उठा कर दो अपराधी फरार हो गए।
बताया जाता है कि गोला थाना क्षेत्र से गेल कंपनी के मुंशी अपहरण कांड में चारों अपराधी शामिल थे।
पुलिस ने इन अपराधियों के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक टांगी, एक भुजाली, दो बाइक और 1.48 लाख रुपए बरामद किए।
पुलिस अब तक इस केस में 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है।
एसपी ने बताया कि इस कांड में शामिल सभी अपराधी एक संगठित अपहरण गिरोह बनाकर घटना को अंजाम देते हैं।
इनका मुख्य कार्य क्षेत्र में होने वाली सरकारी योजनाओं के निर्माण कार्यों में लगी कंपनी और ठेकेदारों के स्टाफ का अपहरण कर फिरौती वसूलना था।
इस गिरोह ने इस क्षेत्र में तीन घटनाओं को अंजाम दिया था।
इनमें हाल ही में गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत गेल कंपनी के सुरक्षाकर्मी का अपहरण और बोकारो के महुवा ताड़ थाना क्षेत्र में कार्यरत रजरप्पा पुल निर्माण कार्य में लगे नाइट गार्ड के अपहरण की घटना भी शामिल है।
गिरफ्तार अपराधियों में जागो मांझी, हुकूमनाथ मांझी, बहराम उर्फ डुमका मांझी और बबलू मांझी शामिल हैं। सभी गोला के बंदा गांव के रहनेवाले हैं।
प्रेसवार्ता के दौरान डीएसपी संजीव कुमार, इंस्पेक्टर रोहित कुमार, थाना प्रभारी अवधेश कुमार सहित विभिन्न थाना के सब इंस्पेक्टर मौजूद थे।