Thursday 21st of November 2024 04:12:21 PM
HomeBreaking Newsझारखंड परिवहन मजदूर यूनियन का प्रथम जिला सम्मेलन संपन्न

झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन का प्रथम जिला सम्मेलन संपन्न

ड्राइवरों के कल्याण के लिए चालक कल्याण बोर्ड की स्थापना हो : सीटू 
झुमरीतिलैया :- ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन एवं सीटू से सम्बद्ध झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन का प्रथम जिला सम्मेलन सरकारी बस स्टैंड झुमरीतिलैया में बुधवार को संपन्न हुआ. अध्यक्षता टैम्पो चालक संघ के मो रफीक ने किया।सम्मेलन का उदघाटन करते हुए सीटू के जिला संयोजक रमेश प्रजापति ने कहा कि परिवहन मजदूरों के साथ दबंग और पुलिस के लोग शोषण करते हैं।जिसके खिलाफ यूनियन की एकता को मजबूत कर लड़ाई लड़ना होगा. सीटू नेता और निर्माण कामगार यूनियन के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश ने कहा कि संघर्षों के चलते टैम्पो चालकों के लिए पुराना नगरपालिका के पास टैम्पो स्टैंड का बोर्ड लगा. हमें ज्वलंत मुद्दों पर संघर्ष करना है। जिसके लिए हमें परिवहन क्षेत्र के सभी चालकों को यूनियन में जोड़ना होगा और आंदोलन को तेज करना होगा. मुख्य वक्ता सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि हिट एण्ड रण कानून के खिलाफ देशभर के लाखों ड्राइवरों ने एक और दो जनवरी को ऐतिहासिक चक्का जाम किया था और केन्द्र सरकार हिल गई थी।जिसके कारण इस काला कानून से पिछे हटने पर सरकार को मजबूर होना पड़ा. केन्द्र की वर्तमान मोदी सरकार सरकार मजदूर वर्ग पर लगातार हमला कर रही है. चार लेबर कोड कानून जो मजदूरों को गुलाम बनाएगा उसे लागू करने की साजिश कर रही है। जिसके खिलाफ मजदूर वर्ग ने 16 फरवरी को देशव्यापी ऐतिहासिक हड़ताल किया. दूसरी तरफ अपनी मांगों को लेकर किसान संघर्षरत है. लेकिन भाजपा सरकार उन किसानों पर दमन कर रही है. देश में नफरत का माहौल फैलाकर हिन्दु पाकिस्तान बनाने की साजिश हो रही है. जिसे सभी देशभक्तों को समझना होगा. महंगाई और बेरोजगारी से लोग परेशान है।इसलिए इस जनविरोधी सरकार को आगामी चुनाव में उखाड़ फेकना होगा. ड्राइवरों के कल्याण के लिए चालक कल्याण बोर्ड बनना चाहिए।
सम्मेलन में सर्वसम्मति से झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन की 15 सदस्यीय कमिटी का चुनाव किया गया. जिसमें मो रफीक अध्यक्ष, शिवकुमार रजक उपाध्यक्ष, चन्दन सिहं सचिव, महेश रविदास सह सचिव, विजय शर्मा कोषाध्यक्ष के अलावा मो उजैर, विनोद कुमार, अमरदीप गिरी, अशोक प्रसाद वर्मा, अशोक पासवान, मुकेश कुमार, राजकुमार साव, संतोष कुमार, रौशन गुप्ता कार्यकारिणी सदस्य चूने गए।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments