मरकच्चो :- मन में लग्न और कुछ करने की दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो इंसान के लिए कोई भी कार्य नामुमकिन नहीं है। इसे मरकच्चो प्रखण्ड क्षेत्र के पपलो पंचायत के खण्डहराडीह निवासी के साधारण किसान बाबूलाल यादव के पुत्र भीम यादव ने चरितार्थ कर दिखाया है। भारतीय नौसेना में एस एस आर बनकर भीम यादव ने गांव के साथ-साथ अपने प्रखण्ड व जिले का भी नाम रौशन किया है। नौकरी पाकर भीम यादव के खण्डहराडीह गांव पहुंचने पर पपलो पंचायत की मुखिया चिंता कुमारी व अन्य ग्रामीणों के द्वारा उन्हें फूल माला पहनकर, पुष्प कुछ देकर स्वागत किया गया। साथ ही लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
किसान का बेटा नोसेना में पाई नौकरी गांव का नाम किया रोशन
RELATED ARTICLES