उज्ज्वल दुनिया, समस्तीपुर(बिहार)। समस्तीपुर जिले के विभिन्न बैकों की एटीएम में कैश डालने वाली आउटसोर्सिंग कंपनी सीएमएस के दो कस्टोडियन और रूट मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इंटरनल ऑडिट में 2 करोड़ 70 लाख 78 हजार रुपए का घोटाला किए जाने का मामला सामने आने के बाद जिले में सनसनी फैल गई।
घोटाले को अंजाम देने वाले दो कस्टोडियन एवं एक रुट मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
उनकी पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर कमला के मो. इस्लाम, चांदचौर निवासी आशीष कुमार अनुराग और नगर थाना क्षेत्र के डीआरएम चौक के दिवाकर कुमार के रूप में की गई है।
पकड़े गए घोटालेबाजों के पास से 3 लाख 37 हजार रुपए नगद सहित सोने की ज्वेलरी, 11 एटीएम कार्ड और नौ चेकबुक भी बरामद किए गए हैं।
इस मामले में सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार का कहना है कि सीएमएस कंपनी के शाखा प्रबंधक राजेश कुमार की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
इसमें 2 करोड़ 70 लाख 78 हजार रुपए गबन का आरोप लगाया था।
कंपनी विभिन्न बैंकों से रुपए लेकर एटीएम में जमा करते थे। साथ ही बड़े वित्तीय संस्थानों से भी रुपए कलेक्ट करते थे।
इस मामले में प्रारंभिक जांच में समस्तीपुर के हेड दिवाकर कुमार और उनके सहयोगी आशीष और मो. इस्लाम को गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए आरोपियों ने घोटाले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
बताया गया कि इस राशि से दिवाकर ने 70 लाख रुपए से पत्नी के नाम पर जमीन खरीदी और 30 लाख रुपए पिता के इलाज में खर्च किए।
वहीं करीब 10 लाख रुपए सूद पर लगाया है। वहीं आरोपियों का कहना है कि इस मामले में निर्दोष है।
कंपनी के कुछ लोग साजिश के तहत उसे फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।