Friday 22nd of November 2024 04:33:01 AM
HomeBreaking Newsकोयला चोरी के आरोप में अभिषेक बनर्जी के करीबी विनय मिश्रा के...

कोयला चोरी के आरोप में अभिषेक बनर्जी के करीबी विनय मिश्रा के घर ED का छापा

कोयला चोरी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी के करीबी विनय मिश्रा के रिश्तेदार पुलिस अधिकारी को नयी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है । विनय मिश्रा अब भी फरार है और ईडी को उसकी तलाश है ।

गिरफ्तार शख्स का नाम अशोक कुमार मिश्रा 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जिस पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया है उसका नाम अशोक कुमार मिश्रा है । अशोक कुमार बांकुड़ा सदर के इंस्पेक्टर इंचार्ज हैं । कोयला तस्करी के प्रमुख आरोपी अनूप माजी उर्फ लाला से उनके संबंधों की बात कही जा रही है । नयी दिल्ली में ईडी अधिकारियों ने कई घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया । इस मामले में पुलिस के किसी अधिकारी की यह पहली गिरफ्तारी है ।

विनय मिश्रा फरार घोषित, अभिषेक बनर्जी का करीबी है विनय मिश्रा 

विनय मिश्रा अभी भी फरार है । उस पर कोयला तस्करी ही नहीं, बल्कि भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके में मवेशियों की तस्करी के मामले में लिप्त होने का आरोप है । सीबीआइ उसे ‘भगोड़ा’ घोषित कर चुकी है । पिछले महीने ईडी ने कोलकाता स्थित उसकी एक अचल संपत्ति धनशोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कुर्क किया था । अवैध कोयला खनन और तस्करी की शिकायत सीबीआइ ने पिछले साल 27 नवंबर को दर्ज करके मामले की जांच शुरू की थी ।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments