Sunday 9th of November 2025 11:21:49 AM
HomeLatest Newsदुमकाः लोगों से बिजली बिल के नाम पर उगाही कर रहा था...

दुमकाः लोगों से बिजली बिल के नाम पर उगाही कर रहा था फर्जी उर्जा मित्र, धराया

दुमका जिले के रामगढ थाना क्षेत्र के सिन्दुरिया में सैकडो बिजली उपभोक्ताओं ने एक उर्जा मित्र नावेल कुमार को पकडकर जमकर पिटाई कर दिया तथा बंधक बना लिया । बाद में रामगढ थाना के एसआई संतोष कुमार दलबल के साथ सिन्दुरिया गांव पहुंचकर बंधक बनाये उर्जा मित्र को पुलिस हिरासत में लेकर थाना ले आए

ग्रामीणों द्धारा बंधक बने बिजली उर्जा मित्र को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस
ग्रामीणों द्धारा बंधक बने बिजली उर्जा मित्र को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस

जानकारी के अनुसार रामगढ के लतबेरवा पंचायत के ठाडी गांव के बिजली उर्जा मित्र नावेल कुमार ने सिन्दुरिया ,ठेंगीमोड ,नोखेता ,मुर्गीदुमा समेत चार गांवो के सैकड़ों बिजली उपभोक्ताओं से  बासुकीनाथ बिजली कार्यालय में बिजली बिल जमा करने के नाम पर लगभग 5 से 6 लाख रुपये लिए, लेकिन उसने बिजली बिल जमा नही किया ।

ग्रामीणों की शिकायत है कि बिजली बिल देने के बाबजूद विभाग से बकाया बिजली बिल जमा करने का नोटिस आ रहा है । इसके बाद चारो गांवो के बिजली उपभोक्ताओं ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर जांच की मांग की है ।

इस मामले में रामगढ थाना प्रभारी रुपेश कुमार ने बताया कि आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है । वहीं उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में बासुकीनाथ के बिजली विभाग के पदाधिकारियों से इस मामले में जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है । बहरहाल आरोपी पुलिस हिरासत में पुलिस पुछताछ कर रही है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments