
गिरिडीह । मंगलवार को गिरिडीह मुफ्फसिल थाना में हजारीबाग डीआईजी नरेन्द्र सिंह पहुंच कर थाने का निरीक्षण किया । इस दौरान डीआईजी ने केसों का समीक्षा भी की ।
केस की समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक अमित रेणु, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, थाना प्रभारी विनय सिंह और कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। समीक्षा के दौरान केस काफी लंबे समय से लंबित पाए गये। समय पर चार्जशीट नहीं देने के कारण पांच साल से अधिक समय केस लंबित रहने की भी जानकारी मिली है।
कुछ अधिकारियों को डीआईजी ने सुधार लाने का निर्देश दिया । डीआईजी ने थाने से जुड़े केस का भी रिव्यू किया।