Saturday 20th \2024f April 2024 01:22:24 AM
HomeBreaking Newsडीजीपी का सख्त निर्देश, जनप्रतिनिधियों के साथ आदर से पेश आएं पुलिस...

डीजीपी का सख्त निर्देश, जनप्रतिनिधियों के साथ आदर से पेश आएं पुलिस अधिकारी

डीजीपी नीरज सिन्हा का पुलिस अधिकारियों को निर्देश
डीजीपी नीरज सिन्हा का पुलिस अधिकारियों को निर्देश

झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा ने सभी आईजी, डीआईजी, एसएसपी और एसपी को निर्देश जारी किया है । निर्देश में कहा गया है कि सभी मंत्री, सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधियों के साथ शिष्टाचार के साथ उचित आदर के साथ व्यवहार करें । साथ ही मंत्री, सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधियों की ओर से किये गये अनुरोध पर त्वरित संज्ञान लेकर कार्रवाई करें । इसके अलावा जनप्रतिनिधियों की ओर से संज्ञान में लाये गये मामलों पर यथाशीघ्र नियमसंगत और विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए उचित सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे । डीजीपी की ओर से निर्देश में सभी अधिकारियों कहा गया है कि वह अपने सभी अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को भी इस निर्देश से अवगत करा दें ।

इसे भी पढ़ेंः – http://localhost:8090/ud/two-congress-mla-altercation-in-jharkhand-leads-to-interesting-scenarios

दीपिका पांडे सिंह ने पुलिस पर उठाए थे सवाल ?

दरअसल रामगढ़ विधायक ममता देवी ने आरोप लगाया था कि जिले की पुलिस ने कोयला चोरी के आरोप में पकड़े गये सात ट्रकों को आधी रात को गुपचुप तरीके से छोड़ दिया। इसपर महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने सवाल उठाए थे कि क्या पुलिस अधिकारियों को उपर से कोई ऑर्डर है किया कि जनप्रतिनिधियों की बातें नहीं सुननी है ? कांग्रेस की दोनों महिला विधायकों की ट्वीट खूब वायरल हुई। लोगों ने भी पुलिस की कार्यशैली पर तरह-तरह के सवाल उठाए…

बड़कागांव विधायक अंबा सिंह और पुलिस के बीच टकराव

हजारीबाग जिले के बड़कागांव से कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद पर भी थाने से अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को जबरन भगाने का आरोप लगा था। इसके बाद अंबा प्रसाद का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वे किसी बंटी नाम के शख्स को कहती हैं कि पतरातु डीएसपी मेरी बात मानता है लेकिन बड़कागांव डीएसपी नहीं मैनेज हो रहा। थाने से जब्त ट्रैक्टर को भगाने के आरोप में अंबा प्रसाद पर प्राथमिकी भी दर्ज हुई है।

दीपिका पांडे सिंह के खिलाफ भी दर्ज हुई थी एफआईआर

महगामा विधानसभा क्षेत्र के पांच थाना प्रभारी समेत और पुलिस वालों ने गोड्डा के पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र बर्णवाल को पत्र भेजकर अनुरोध किया है था कि ‘साहब…विधायक बेइज्जत करती हैं, हमें महगामा विधानसभा क्षेत्र से हटा दीजिए। दरअसल मामला मामला अर्णब गोस्वामी के विरुद्ध थाने में विधायक के आवेदन देने से शुरू हुआ था। पुलिस का आरोप था कि विधायक ने थानेदार का कॉलर पकड़ लिया । झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने विधानसभा अध्यक्ष, गृह सचिव व डीजीपी को पत्र लिखकर विधायक के खिलाफ विधि-सम्मत कानूनी कार्रवाई की मांग की थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments