Friday 22nd of November 2024 06:51:44 AM
HomeLatest Newsअंतरराष्ट्रीय योग दिवस को यादगार बनाने के लिए विशेष कैंसिलेशन स्टांप जारी...

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को यादगार बनाने के लिए विशेष कैंसिलेशन स्टांप जारी करेगा डाक विभाग

उज्ज्वल दुनिया, हजारीबाग। हजारीबाग प्रमंडल के डाक अधीक्षक ने बताया कि सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को बी विद् योगा, बी एट होम यानि योग के साथ रहें-घर पर रहें थीम के साथ किया जाएगा।

इस दिन को यादगार बनाने के लिए हजारीबाग प्रमंडल के हजारीबाग व रामगढ़ प्रधान डाकघर सहित भारतीय डाक विभाग की ओर से देश के 810 प्रधान डाकघरों के माध्यम से सचित्र, हिंदी व अंग्रेजी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अंकित विशेष कैंसिलेशन स्टांप जारी किया जाएगा।

इसका उपयोग स्टांप के पुन: उपयोग को रोकने के लिए किया जाता है।

सभी डिलीवरी व नन डिलीवरी प्रधान डाकघरों की ओर से 21 जून को बुक हुए सभी मेल पर इसे अंकित करेंगे।

इस तरह के कैंसिलेशन स्टांप युक्त डाक टिकट अध्ययन के विषय, मूल्यवान व संग्रहणी होते हैं।

योग और आईडीवाई वर्षों से डाक टिकट संग्रह के लिए लोकप्रिय विषय रहे हैं।

वर्ष 2015 में डाक विभाग ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दो टिकटों का एक सेट और एक लघु पत्रक निकाला।

वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सूर्य नमस्कार पर स्मारक डाक टिकट जारी किया।

वर्ष 2017 में संयुक्त राष्ट्र डाक प्रशासन (यूएनपीए) ने न्यूयार्क में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 10 योग आसन दिखाते हुए टिकटों का एक सेट जारी किया।

आईडीवाई पिछले छह वर्षों में दुनिया भर में रचनात्मक तरीकों से मनाया गया है।

भारत में अतीत की कई खूबसूरत तस्वीरों में योग दिवस के अनोखे समारोहों को दर्शाया गया है।

इसमें हिमालय की बर्फीली पर्वतमाला में योग का अभ्यास करने वाले भारतीय सेना के जवान, सेवामुक्त आईएनएस विराट पर योग करने वाले नौसेना अधिकारी और कैडेट, आईडीवाई संदेश के साथ रेत की मूर्तियों का निर्माण, भारतीय नौसेना के अधिकारी, भारतीय नौसेना की पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरत्न आदि पर योग करते हैं।

वर्तमान फिलैटली पहल आईडीवाई के पालन में विविधता को जोड़ती है।

कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रधान डाकघर में 200 रुपए जमा कर डाक टिकट संग्रह खाता खोल सकते हैं।

इस प्रकार के सीमित मात्रा में छपने वाले टिकट व विशेष आवरण आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

कोविड-19 और अन्य बीमारियों के संक्रमण से बचाव और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में योग की विशेष भूमिका है।

लॉकडाउन के कारण सभी लोग घरों में कैद थे और शारीरिक गतिविधियां कम हो गईं, जिसका शारीरिक और मानसिक स्तर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।

इस प्रतिकूल प्रभाव से बाहर निकलने एवं लोगों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से योग दिवस के अवसर पर डाक विभाग की ओर से सुरक्षा मानकों का प्रयोग करते हुए विशेष कार्यक्रम की योजना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments