रांची जिले के सोनाहातू थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात दिल दहला देने वाली घटना घटी। एक मकान में भीषण आग लगने से पति-पत्नी की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि उनके दो मासूम बच्चों ने छत से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई।
गैस सिलेंडर ब्लास्ट बना काल
रंजीत साहू, जो बाइक मैकेनिक का काम करता था, अपने घर में डीजल का गैलन और गैस सिलेंडर रखे हुए था। देर रात अचानक गैस सिलेंडर फट गया, जिससे पूरे घर में आग फैल गई। देखते ही देखते घर आग के गोले में तब्दील हो गया।
बच्चों ने दिखाई बहादुरी, माता-पिता फंसे रह गए
जब आग फैलने लगी, तो रंजीत साहू और उनकी पत्नी मीना देवी घर का जरूरी सामान बचाने में लग गए, लेकिन लपटों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। वहीं, उनके दोनों बच्चे सूझबूझ दिखाते हुए छत से कूद गए और किसी तरह अपनी जान बचा ली।
गांववालों की कोशिशें नाकाम, फायर ब्रिगेड भी देर से पहुंची
शोर सुनकर गांववाले दौड़े लेकिन आग इतनी भयानक थी कि कोई पास नहीं जा सका। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन जब तक दमकल की गाड़ी पहुंची, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी।
सब कुछ जलकर राख, बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल
करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। माता-पिता को खोने के ग़म में दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
क्या था हादसे की वजह?
प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि गैस सिलेंडर लीक होने से यह बड़ा हादसा हुआ। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है ताकि आग लगने के सही कारणों का पता चल सके।