Friday 19th of December 2025 12:52:02 PM
HomeLatest Newsसोनाहातू: जनहित में अतिशीघ्र हो हारिन घाट पर बने पुल का निर्माण:...

सोनाहातू: जनहित में अतिशीघ्र हो हारिन घाट पर बने पुल का निर्माण: मनोज

सोनाहातू। भाजपा बारेंदा मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार महतो एंव अन्य पदाधिकारीयो के द्वारा के द्वारा कांची नदी हारिन घाट पर बने पुल जो उदघाटन के वक्त से ही दयनीय स्थिति पर था। साथ ही बालू माफिययो की मिलीभगत से प्रशासन के द्वारा जान बूझ कर नदी के बालु का दोहन किया जाता रहा। पिछले दिन की बारिश की वजह से पुल पूरी तरह झुक गया।जिस वजह से सोनाहातू पुलिस जन सुरक्षा के मध्येनजर रास्ता को बेरिकेडिंग के साथ-साथ मिट्टी डाल के आवागमन को रोक दिया गया। श्री महतो ने कहा कि ये जो रास्ता है ये सोनाहातू प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र की एक मात्र रास्ता है जिसे यहाँ के लोग रांची सोनाहातू एंव बाहर आ जा सकते है, पर रास्ता को रोक देने पर यहाँ की जनता को बाहर निकलना भारी मुश्किल हो गया है अब सोनाहातू प्रखंड जाने के लिए हारीन समेत अन्य गाओ को लगभग 40 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करके जाना होगा।जिसे ग्रामीण काफी नाराज एंव आक्रोशित नजर आ रहे है।

हेमंत सरकार का विफलता है, पुल का निर्माण पूरा न होना

वही मनोज कुमार महतो ने कहा कि ये हेमंत सरकार की विफलता का ही कारण है, जो कि वर्षो पहले नया पल निर्माण के लिये शिलान्यास होने के वाबजूद आज तक पुल निर्माण का कार्य पूरा नही हो पाया है। श्री महतो ने झारखंड सरकार से जनहित में इस पुल का निर्माण अतिशीघ्र कराने की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक पुल निर्माण का कार्य पूरा नही होता जन समस्याओं का समाधान के लिये सोनाहातू पूर्वी बारेंदा मंडल के पंचायत सचिवालय में सप्ताह में तीन दिन सभी प्रखंड कार्यालय के पदाधिकारी नियमित रूप से बैठे जिसे आम-जन मानस को परेशानियों का सामना करना न पड़ें। मौके पर भाजपा बारेंदा मंडल के महामंत्री पद्दोलोचन महतो,पूर्व अध्यक्ष नेहरू महतो अजित महतो मगध महतो मृत्युंजय महतो नरसिंह दास,चैतन्य मुंडा एंव कोई लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments