Thursday 21st of November 2024 12:43:38 PM
HomeBreaking Newsरातू रोड में 4 लेन एलिवेटेड रोड बनने का मार्ग प्रशस्त, जुलाई

रातू रोड में 4 लेन एलिवेटेड रोड बनने का मार्ग प्रशस्त, जुलाई

पिस्का में भी आरओबी के निर्माण का रास्ता हुआ साफ, जुलाई-अगस्त में इसका भी टेंडर
पिस्का में भी आरओबी के निर्माण का रास्ता हुआ साफ, जुलाई-अगस्त में इसका भी टेंडर

राँची। रातू रोड में एलिवेटेड रोड और नगड़ी में आरओबी निर्माण को एनएचएआई के द्वारा तकनीकी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। जुलाई-अगस्त में इसका टेंडर होगा और नवंबर से यहाँ कार्य शुरू हो जाएगा। इस आशय की जानकारी राँची के सांसद संजय सेठ ने दी।

एनएचएआई के अधिकारियों से वार्ता के बाद सांसद संजय सेठ ने कहा

नई दिल्ली में एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता के बाद श्री सेठ ने कहा कि रातू रोड में प्रस्तावित एलिवेटेड रोड का मार्ग प्रशस्त हो गया है। जाकिर हुसैन पार्क से पिस्का मोड़ तक एलिवेटेड रोड का निर्माण होगा, जो एक तरफ गुमला और दूसरी तरफ कूड़ु के रास्ते को जोड़ेगा। ढाई किलो मीटर का यह एलिवेटेड रोड सिंगल पिलर पर बनेगा, जो फोरलेन होगा। एलिवेटेड रोड के ऊपर और नीचे पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था भी होगी। इसके अतिरिक्त रातू रोड के सड़क को पूरा बनाया जाएगा। बिना किसी तोड़फोड़ के जितनी जगह है, उस अनुसार सड़क का निर्माण होगा। इसके लिए ट्रैफिक का डायवर्टेड प्लान भी बन चुका है। टेंडर के 2 साल के अंदर का निर्माण होना है। इस एलिवेटेड रोड के नीचे जंक्शन बनाए जाने की भी योजना है।

आम जनता के लिए शीघ्र खोला जाएगा तिलता का फ्लाई ओवर

संजय सेठ ने आगे बताया कि नगड़ी में आरओबी निर्माण को भी तकनीकी स्वीकृति मिल गई है। 700 मीटर लम्बा यह आरओबी भी फोरलेन का होगा। जुलाई-अगस्त में इसका भी टेंडर होगा और नवंबर में यहां भी काम शुरू हो जाएगा। 2 साल के अंदर इसका निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। इस आरओबी के ऊपर भी पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था होगी। सांसद ने बताया कि तिलता चौक (रिंग रोड) पर बने फ्लाईओवर को लेकर भी एनएचएआई के अधिकारियों से चर्चा हुई। अधिकारियों ने बताया कि शीघ्र ही इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

राँची-टाटा रोड पर चौका के समीप चावलीबासा के पास अंडरपास शीघ्र

वही राँची-टाटा रोड पर चौका के समीप चावलीबासा के ग्रामीणों को हो रही समस्या से सांसद ने अधिकारियों को अवगत कराया। अधिकारियों ने कहा कि यहां अंडरपास का निर्माण किए जाने पर एनएचआई विचार कर रहा है। सांसद ने कहा कि अंडरपास का निर्माण होगा तो दुर्घटनाओं में कमी होगी और ग्रामीणों का आवागमन सुगम होगा। इस पर अधिकारियों ने शीघ्र सर्वे कराए जाने की बात सांसद से कहीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments