उज्ज्वल दुनिया, गोला(रामगढ़) मनोज मिश्र। झारखंड के रामगढ़ स्थित गोला प्रखंड के नेमरा गांव में शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सपरिवार आगमन हुआ।
छोटे से छोटे पारिवारिक कार्यक्रम में सोरेन परिवार के सभी सदस्य निश्चित रूप से नेमरा आते हैं।
शादी समारोह, मुंडन, छठी, श्राद्ध, कुलदेवी पूजा आदि हर छोटे-बड़े कार्यक्रम में यह परिवार अपने पैतृक गांव को नहीं भूलता।
यही वजह है कि राजकाज के साथ पारिवारिक परंपरा की भी जिम्मेवारी निभाने के लिए बहन की सगाई के रस्म में सीएम के पूरे परिवार की भागीदारी रही।
अपनी चचेरी बहन की सगाई (छेंका) में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ उनके पिता सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन, भाई बसंत सोरेन आदि भी मौजूद थे।
यहां सोरेन परिवार सांसद शिबू सोरेन के भाई स्वर्गीय शंकर सोरेन की बेटी रूनु सोरेन के विवाह के पहले छेंका कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे।
नेमरा गांव पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
सीएम हेमंत सोरेन के सपरिवार पैतृक गांव नेमरा पहुंचने की सूचना पर एक दिन पूर्व से ही प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई थीं।
रामगढ़ की डीसी माधवी मिश्रा और एसपी प्रभात कुमार पूरे प्रशासनिक अमला के साथ वहां मौजूद थे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी बहन की सगाई के रस्म में शामिल होने गांव आए।
इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हम अपनी परंपरा को निभाते हुए अपने सभी कार्य करते हैं। हम परिवार के सभी लोग यहां शामिल हैं।
गृह रक्षा वाहिनी के सफल अभ्यर्थियों ने सीएम को सौंपा ज्ञापन
गोला। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गांव में गृह रक्षा वाहिनी रामगढ़ जिला इकाई के सफल अभ्यार्थियों ने एक ज्ञापन सौंपा।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सौंपे ज्ञापन में गृह रक्षा वाहिनी के सफल अभ्यर्थियों ने कहा है कि हमारा बुनियादी प्रशिक्षण कार्यक्रम जल्द करवाया जाए।
उनकी शारीरिक जांच की प्रक्रिया पूरी हो गई है। लेकिन बुनियादी प्रशिक्षण का काम अब तक नहीं हुआ है।