Wednesday 5th of February 2025 07:42:14 AM
HomeBreaking Newsएसडीओ कार्यालय सभागार में मोहर्रम पर्व को लेकर सभी कमिटियों के साथ...

एसडीओ कार्यालय सभागार में मोहर्रम पर्व को लेकर सभी कमिटियों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी ने की बैठक

साहिबगंज: शहर के सकरोगढ़ स्थित एसडीओ कार्यालय स्थित सभागार में सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी अंगार नाथ स्वर्णकार ने जिले के सभी मोहर्रम कमिटियों के सदस्यों के साथ बैठक की। इस दौरान निर्धारित समय पर जुलूस निकालने व वापस होने, सुरक्षा सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई। आगे अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि 17 व 18 जुलाई को सभी मोहर्रम जुलूस शाम 5 बजे तक अपने गंतव्य पर लौट जाएगें जहां टाइमलाइन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित है। इसमें किसी तरह की कोई कोताही नहीं होगी। उधर सभी मोहर्रम कमिटियों ने भी आश्वासत किया है कि शाम 5 बजे के बाद अपने अपने मोहल्ले में रात 10 बजे से पहले तक स्थानीय कार्यक्रम कर सकते हैं लेकिन किसी तरह का कोई जुलूस नहीं निकालेंगे। इस मौके पर सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की, झामुमो ज़िलाध्यक्ष शाहजहां अंसारी, भाजपा नेता गणेश तिवारी, नगर प्रभाग इंस्पेक्टर राजीव रंजन, नगर थाना प्रभारी अमित गुप्ता, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी अनीश कुमार पांडेय सहित सभी मोहर्रम कमिटी के सदस्य व अन्य लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments