Thursday 17th of July 2025 06:32:37 AM
HomeElectionबिहार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं चिराग पासवान, कहा- नीतीश ही रहेंगे...

बिहार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं चिराग पासवान, कहा- नीतीश ही रहेंगे मुख्यमंत्री

रायपुर: केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने सोमवार को रायपुर दौरे के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए। उन्होंने कहा, “अगर मेरी उम्मीदवारी से पार्टी की स्थिति और स्ट्राइक रेट मजबूत होती है, तो मैं बिहार विधानसभा चुनाव जरूर लड़ूंगा।”

चिराग ने स्पष्ट किया कि वे लंबे समय तक केंद्र की राजनीति में नहीं रहना चाहते, क्योंकि उनकी राजनीति का उद्देश्य सिर्फ बिहार और बिहारी जनता है। उन्होंने कहा, “मैंने पहले ही कहा है कि मैं खुद को लंबे समय तक केंद्रीय राजनीति में नहीं देखता। मेरी राजनीति की शुरुआत और उद्देश्य केवल बिहार है।”

उन्होंने अपनी योजना स्पष्ट करते हुए कहा, “मैंने पार्टी से कह दिया है कि मैं जल्द ही बिहार लौटना चाहता हूं। ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ मेरी प्राथमिकता है। मैं चाहता हूं कि बिहार विकसित राज्यों की कतार में खड़ा हो। तीसरी बार सांसद बनने के बाद मुझे लगता है कि दिल्ली में रहकर बिहार के लिए काम करना संभव नहीं है।”

नीतीश पर समर्थन: चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही अटकलों पर भी विराम लगाया। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री पद के लिए बिहार में कोई वेकेंसी नहीं है। आगामी विधानसभा चुनावों के बाद भी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे।”

सूत्रों के अनुसार, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) जल्द ही अपनी कार्यकारिणी की बैठक बुला सकती है, जिसमें चिराग पासवान को विधानसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखा जा सकता है।

रायपुर पहुंचे चिराग पासवान ने छत्तीसगढ़ में पार्टी के विस्तार की बात भी कही और कहा कि वे अब राज्य में नियमित रूप से दौरे करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments