Saturday 31st of January 2026 05:52:11 PM
HomeLatest Newsबिहार में सबसे बड़े बैंक लूट कांड का खुलासा, 93 लाख रुपए...

बिहार में सबसे बड़े बैंक लूट कांड का खुलासा, 93 लाख रुपए बरामद, मास्टर माइंड समेत नौ गिरफ्तार

उज्ज्वल दुनिया, बिहार(वैशाली)। बिहार के वैशाली जिला स्थित हाजीपुर में सबसे बड़े बैंक लूट कांड का खुलासा हो गया।

घटना को अंजाम देनेवाला मास्टर माइंड मो अरमान समेत लूटकांड में शामिल छह में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस मामले में मास्टर माइंड मो अरमान के जेल के साथी ओमप्रकाश और अरमान की पत्नी अजमेरी खातून को भी गिरफ्तार किया गया है।

एक सप्ताह पहले 10 जून को वैशाली में एचडीएफसी लूटकांड के मास्टर माइंड की गिरफ्तारी से कई और लूटकांड का भी खुलासा हुआ है।

पुलिस ने लूट के 1.19 करोड़ में से 93 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं।

इसमें चार लाख रुपए समस्तीपुर जिला बैंक लूट कांड हैं।

समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में भी पुलिस ने छापेमारी कर घटना का खुलासा किया।

वैशाली एचडीएफसी बैंक लूटकांड में लाइनर का काम मास्टर माइंड मो अरमान की पत्नी अजमेरी खातून ने किया था।

अजमेरी खातून का मायके गंगाब्रिज थाने के सहदुल्हापुर गांव पड़ता है।

अजमेरी खातून के पकड़े जाने के बाद ही पूरी घटना का खुलासा हो पाया।

पुलिस घटना स्थल पर मोबाइल डाटा डंप के आधार पर अपराधी तक पहुंची।

गिरफ्तार लुटेरों के पास से लोडेड पिस्टल भी बरामद किया गया।

इस कांड के खुलासे में वैशाली, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर जिला पुलिस के साथ एसटीएफ का संयुक्त ऑपरेशन शामिल था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments