बेंगाबाद (गिरिडीह) । प्रखंड के ओझाडीह पंचायत के रोजगार सेवक मोहम्मद मुस्तफा उर्फ बबलू को 3000 रिश्वत लेते हुए ACB टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है। मनरेगा के तालाब कराने के नाम पर मोहम्मद वाशिम खान से 3000 की रिश्वत मांगे थे । उसके बाद रंगे हाथ रोजगार सेवक को डाक बंगला चौक से गिरफ्तार किया ।
बेंगाबाद में एसीबी की टीम ने अलग-अलग जगह से तीन लोगों को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था । उसी तरह आज एक बार फिर एसीबी की टीम बेंगाबाद पहुंचकर एक रोजगार सेवक को ₹3000 घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है ।
मनरेगा के आवेदन कर्ता ने बताया कि मनरेगा के तालाब बनाने का आवेदन के नाम पर ₹3000 की घूस मांगी जा रही थी काफी दिनों से बेंगाबाद थाना के एस आई एसपी सिंह 1 साल पूर्व ही थाने में ₹5000 रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया था और 2018 में एक रोजगार सेवक को 5000 रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया था। इसी तरह बेंगाबाद में अलग-अलग जगह में राजस्व कर्मचारी ₹10000 रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने उनको भी गिरफ्तार किया था । उसी तरह आज एक और बेंगाबाद में एसीबी की टीम ने रोजगार सेवक को गिरफ्तार किया है ।