साहिबगंज: सदर प्रखंड क्षेत्र के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर पूरब पंचायत के बड़ी कोदरजन्ना के रहने वाले मजदूर विजय पासवान पिता गोरख पासवान जोकि हैदराबाद में भवन निर्माण मे कार्य कर रहे थे उसी दौरान मजदूर विजय पासवान को बिजली का करंट शुक्रवार को काम करने के दौरान लग गया जिसके कारण वो मूर्छित हो गए। उधर उसी के साथ काम कर रहे बड़ी कोदरजन्ना निवासी गोपाल पासवान भी उसी जगह पर काम कर रहे थे जहां अपने साथ काम करने वाले विजय पासवान को करंट लगा देखकर उसे बचाने के लिए दौड़ा मगर बिजली का करंट का उसे भी जोरदार झटका लगा जिससे मौके पर वे भी बाल बाल बच गए। इसी को कहते है जाके राखे साइयां मार सकें ना कोई उधर बिजली का करंट लगने से मूर्छित हुए विजय पासवान को अन्य साथियों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। उधर यह खबर जैसे ही हैदराबाद में जिले से काम करने के लिए गए अन्य मजदूरों को मिली तुरंत अनेकों मजदूर एक एक कर घटना स्थल पर पहुँच कर इकठ्ठा होने लगे जिसके बाद एकता व भाईचारा का परिचय देते हुए दूरदराज राज्य में रहकर हिम्मत के साथ सभी ने मिलकर विजय पासवान के शव के साथ डटे रहे जिसका परिणाम यह हुआ कि वहाँ पर काम करा रहे ठेकेदार को भी सोचना पड़ा और अंत में मृतक के परिजन के खाते में डेढ़ लाख की राशि को डाला व वहां से आने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था करते हुए शव को मृतक मजदूर के घर भेजवा दिया। उधर इस घटना की जानकारी जब मृतक मजदूर के परिजनों को देर शाम लगी तो पूरे घर में मातम सा छा गया। उधर हैदराबाद में विजय पासवान के साथ काम कर रहे गोपाल पासवान ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को भवन निर्माण कार्य करने के दौरान बिजली का करंट लगने से घटी थी। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम शनिवार को कराते हुए वहां से एंबुलेंस के जरिए उसके घर के लिए रवाना कर दिया गया जहां 40 घंटे का सफर तय करने के बाद सोमवार को मृतक मजदूर का शव घर पर पहुंचा। उधर मृतक मजदूर का शव बड़ी कोदरजन्ना स्थित घर पहुंचते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। जहां शव आने की सूचना जैसे ही क्षेत्र के ग्रामीणों को मिली भारी संख्या में ग्रामीण मृतक मजदूर के शव का एक झलक देखने के लिए उमड़ पड़े। उधर मृतक विजय पासवान की पत्नी काजल देवी ने बताया कि उनके पति एक माह पूर्व ही मजदूरी करने के लिए हैदराबाद गए थे जहां इस घटना के बाद से उनका अब इस दुनिया में कोई भी सहारा नहीं रहा है। वही मृतक मजदूर अपने पीछे दो पुत्री व तीन पुत्र को छोड़कर सदा सदा के लिए इस दुनिया से चल बसें हैं। उधर मृतक मजदूर के शव का अंतिम संस्कार पास के ही मकदम घाट में कर दिया गया।
हैदराबाद में बिजली का करंट लगने से मजदूर की मौत के बाद शव पहुंचा बड़ी कोदरजन्ना स्थित घर
RELATED ARTICLES