Sunday 11th of May 2025 11:15:38 AM
HomeInternationalपाहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक तनाव पर रूस ने जताई 'गंभीर...

पाहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक तनाव पर रूस ने जताई ‘गंभीर चिंता’, संयम बरतने की अपील

मॉस्को: रूस ने बुधवार को भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। यह प्रतिक्रिया भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद आई है, जो 22 अप्रैल को पाहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में की गई थी।

रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने सरकारी समाचार एजेंसी TASS से कहा, “पाहलगाम के पास हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य टकराव को लेकर हम गहराई से चिंतित हैं।”

ज़खारोवा ने कहा कि रूस आतंकवाद के सभी रूपों की कड़ी निंदा करता है और इसका प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिए वैश्विक समुदाय के एकजुट प्रयासों की आवश्यकता पर बल देता है।

उन्होंने आगे कहा, “हम संबंधित पक्षों से आग्रह करते हैं कि वे संयम बरतें और क्षेत्र में स्थिति के और अधिक बिगड़ने से बचें।”

रूसी प्रवक्ता ने उम्मीद जताई कि भारत और पाकिस्तान के बीच मतभेदों को शांति, राजनीतिक और कूटनीतिक तरीकों से द्विपक्षीय आधार पर सुलझाया जाएगा, जैसा कि 1972 के शिमला समझौते और 1999 की लाहौर घोषणा में उल्लेख किया गया है।

गौरतलब है कि भारत ने 22 अप्रैल को हुए पाहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की मौत के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत जवाबी कार्रवाई की। यह हमला पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट ने किया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments