Monday 9th of September 2024 03:08:12 AM
HomeBreaking Newsकोडरमा के अभिज्ञान सिन्हा ने जेईई एडवांस्ड 2024 में 466वीं रैंक प्राप्त...

कोडरमा के अभिज्ञान सिन्हा ने जेईई एडवांस्ड 2024 में 466वीं रैंक प्राप्त कर शहर का नाम किया रौशन

कोडरमा के अभिज्ञान सिन्हा ने जेईई एडवांस्ड 2024 में 466वीं रैंक प्राप्त कर शहर का नाम किया रौशन

जेईई एडवांस्ड 2024 में शानदार प्रदर्शन

कोडरमा :- रविवार को घोषित हुए जेईई एडवांस्ड 2024 के परिणाम में शहर के तिलैया थाना के पीछे भादोडीह निवासी अभिज्ञान सिन्हा ने 260 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया जनरल कैटेगरी में 466 वां स्थान प्राप्त कर के अपने माता पिता के साथ-साथ शहर का भी नाम रौशन किया है।

फिटजी स्कॉलरशिप परीक्षा 2022 में अभिज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन

फिटजी में आयोजित स्कॉलरशिप परीक्षा 2022 में अभिज्ञान ने 450 में से 442 अंक प्राप्त किये, जिससे उनकी सारी फीस माफ हो गई और उन्हें 1.2 लाख रुपये का नगद पुरस्कार भी मिला। उनके पिता ने बताया- हमारे बेटे ने हमारे सपनों को पूरा किया है और हमें उस पर गर्व है। हमें उम्मीद है कि वह देश के लिए कुछ ऐसा करेगा जिससे पूरे देशवासी उस पर गर्व कर सकें।

सोशल मीडिया से दूरी और यूट्यूब का सही उपयोग

अभिज्ञान ने कहा कि वे सोशल नेटवर्किंग साइट्स से दूर रहते थे और सिर्फ एजुकेशनल कंटेंट के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल करते थे। उन्होंने आठवीं कक्षा में ही ठान लिया था कि उन्हें जेईई की तैयारी करनी है और टॉप आईआईटी कॉलेज में प्रवेश लेना है।

सीमित किताबों और परिवार का सहयोग सफलता की कुंजी

उन्होंने तैयारी कर रहे बच्चों को सलाह दी कि वे सीमित किताबें खरीदें ताकि वे अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकें। अभिज्ञान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, दादा-दादी, परिवार के अन्य सदस्यों और शिक्षकों को दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments