नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बातचीत नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे के दौरान ही हो चुकी थी । आरसीपी सिंह सिर्फ फाइनल टच देने गये थे । आरसीपी सिंह की ओर से संभावित मंत्रियों को फोन भी जा चुका है।
ललन सिंह और संतोष कुशवाहा बनेंगे केन्द्रीय मंत्री
जेडीयू कोटे से चार मंत्री बनाए जाएंगे। इनमें दो केन्द्रीय मंत्री तथा दो राज्यमंत्री होंगे । केन्द्रीय मंत्री की बात करें तो जेडीयू के पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा का मंत्री बनना तय है। दूसरा नाम नीतीश कुमार के संकटमोचक ललन सिंह का है । राज्यमंत्री में जहानाबाद के सांसद रामचंद्र चंद्रवंशी और लोजपा से बगावत करने वाले पशुपति पारस होंगे ।
बीजेपी कोटे से सुशील मोदी की चर्चा
प्रधानमंत्री मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में अर्थव्यवस्था के संकट से जूझते रहे हैं। ऐसे में उन्हें 15 साल तक बिहार के वित्त मंत्री रहे सुशील मोदी के अनुभव का लाभ मिल सकता है। कहां तो यह भी जा रहा है कि ललन सिंह (भूमिहार) की एंट्री के बाद गिरिराज सिंह (भूमिहार) का पत्ता कट सकता है। प्रधानमंत्री मोदी गिरिराज सिंह के मंत्रालय के काम से खुश नहीं हैं ।