16 जनवरी से शुरु होने वाले दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सिनेशन प्रोग्राम के लिए झारखंड भी पूरी तरह तैयार है । 14 जनवरी को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप कार्गो से झारखंड पहुंचेगी । पहली खेप रांची स्थित नामकुम वैक्सीन सेंटर में आयेगी. यहां से जिलों में बने 275 वैक्सीन केंद्रों में कूलिंग वाहन से टीके भेजे जायेंगे ।
कोरोना टीकाकरण के मद्देनजर झारखंड के 2 टीकाकरण सेंटर स्वास्थ्य मंत्रालय से ऑनलाइन जुड़ेंगे . इन 2 केंद्रों हैं- रांची सदर अस्पताल और एमजीएम जमशेदपुर । राज्य के 129 केंद्रों में टीकाकरण की शुरुआत होगी । इन्हीं सेंटरों से राज्य के विभिन्न जिलों में बने 275 वैक्सीन केंद्रों में कूलिंग वाहन के माध्यम से टीके भेजे जायेंगे . सभी केंद्रों में पहले दिन 100-100 लोगों को टीका दिये जाने की योजना है ।
कोरोना वैक्सीन के सफल संचालन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये विचार- विमर्श किये । सोमवार को हुए इस विचार- विमर्श में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हुए . इस दौरान पीएम मोदी ने टीकाकरण से जुड़ी हर पहलुओं के बारे में विस्तार से बताये । इस मौके पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी उपस्थित थे .
इस संबंध में डीसी छवि रंजन ने कहा कि पहले चरण में हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दिया जायेगा. इसके लिए 25 हजार हेल्थ वर्कर्स का डाटाबेस तैयार कर लिया गया है और इसे कोविन एप पर रजिस्टर भी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि हर दिन प्रत्येक सेंटर में 100 लाभार्थियों को वैक्सीन दिया जायेगा.
रांची के सिविल सर्जन वीबी प्रसाद ने बताया कि 16 जनवरी, 2021 से शुरू होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन के लॉन्चिंग स्थल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची के सदर अस्पताल में बनाये गये वैक्सीनेशन सेंटर के लाभार्थियों से बात कर सकते हैं. यह बातचीत टू-वे कनेक्टिविटी के माध्यम से होगी.