कोरोना संक्रमित बच्चों के लिए चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड, घर जैसा माहौल होगा माहौल- डीसी
एक माह मे बच्चों का आकर्षक वार्ड बनकर हो जायेगा तैयार
साहिबगंज/प्रतिनिधि
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका व बच्चों के संक्रमित होने के मद्देनजर सरकार ने तैयारी शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में ही सीएम हेमंत सोरेन, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के गृह जिला साहिबगंज के सदर अस्पताल में 20 बेड का चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड जिला प्रशासन के देखरेख मे निर्माण कराया जा रहा है। कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के ज्यादा संक्रमित होने की आशंका है। इसी को ध्यान में रखते हुए साहिबगंज सदर अस्पताल में बच्चों के इलाज के लिए अब अलग से 20 बेड का चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड के साथ बच्चों को आकर्षित करने के लिए चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड की दीवारों पर कार्टून और जानवरों की मनोरंजक तस्वीरें उकेरी जा रही है। संक्रमित बच्चों को लुभाने व मनोरंजन के लिए खिलौने आदि की भी व्यवस्था की जाएगी। वार्ड का माहौल आकर्षक व खुशनुमा हो जिससे बच्चों को अपने घर की कमी का एहसास न हो। वहीं बच्चों का इलाज अत्याधुनिक मशीन से किया जाएगा और पाँच आईसीयू से सुसज्जित होगा। वार्ड आधुनिक मशीन और उपकरणों से होगें लैस इसकी जानकारी डीसी रामनिवास यादव ने दी। उन्होंने बताया कि चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड आवश्यक आधुनिक मशीन और उपकरणों से लैस होगा इसके लिए मशीनों की खरीदारी के लिए अनुज्ञप्ति जारी कर दी गई है। जिसमें पाँच पीडिएट्रिक वेंटिलेटर, पाँच पीडिएट्रिक नेबुलाइजर, 10 मल्टीपारा मॉनिटर, पाँच पोर्टेबल सक्शन मशीन, दो पोर्टेबल एक्सरे मशीन, 20 पेड्रिक प्लस आँक्सीमीटर, दो बीपी अपरेटस मरकरी, दो बीपी अपरेटश डिजिटल, दो ईसीजी मशीन वैगरह मशीन और उपकरण है। बच्चों के लिए उपयुक्त खुशनुमा वार्ड के संबंध मे डीसी डॉ.रामनिवास यादव ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर ही उक्त तैयारी चल रही है। ऐसा निर्देश दिया गया है कि कोरोना के तीसरे फेज में बच्चे सबसे अधिक प्रभावित होंगे। इसलिए जिला स्तर से अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। ताकि बच्चे सुरक्षित रह सके और प्रभावित होने पर उनका समुचित इलाज किया जाए जा सके।उन्होंने कहा कि इस वार्ड को एक खुशनुमा वार्ड बनाया जा रहा है, ताकि बच्चे जब भर्ती हो तो उन्हें घर जैसा माहौल मिले। बच्चों की सुविधा को देखते हुए इस 20 बेड के वार्ड में छह एसी की व्यवस्था की जा रही है। अगले एक महीना के अंदर यह वार्ड पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगा।