Tuesday 16th of September 2025 05:54:45 PM
HomeBreaking Newsशाहनवाज हुसैन, नीतिन नवीन.... जानिए भाजपा कोटे से कौन

शाहनवाज हुसैन, नीतिन नवीन…. जानिए भाजपा कोटे से कौन

शाहनवाज हुसैन नीतीश कैबिनेट में मंत्री बनाए गए

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और नीतीश कुमार के बीच बातचीत के बाद नीतीश कुमार मंत्रीमंडल के नये चेहरों पर सहमति बन गई है । तय हुआ है कि भाजपा और जेडीयू कोटे से बराबर-बराबर मंत्री होंगे । अगर उपेन्द्र कुशवाहा अपनी पार्टी का विलय जेडीयू में करते हैं तो उनके हिस्से का मंत्री जेडीयू कोटे से होगा ।

भाजपा कोटे से कौन-कौन बनेंग मंत्री?

भाजपा इस बार बिहार सरकार में कई युवा चेहरों को स्‍थान देना चाहती है। वरिष्‍ठ नेताओं में शाहनवाज हुसैन का मंत्री बनना तय माना जा रहा है। इनके अलावा कई अन्‍य नामों की चर्चा है जिनमें अंतरराष्ट्रीय शूटर और जमुई से बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह, राणा रणधीर सिंह, बांकीपुर के विधायक नितिन, संजय सिंह, दरभंगा के विधायक संजय सरावगी, दीघा के विधायक संजीव चौरसिया, कृष्‍ण कुमार, एमएलसी सम्राट चौधरी, नीतीश मिश्रा, प्रमोद कुमार, बरौली के विधायक रामप्रवेश राय के नाम शामिल हैं। 

जमीन पर रहकर काम करने वाले को तरजीह

भाजपा में हवा-हवाई नेताओं के अच्छे दिन नहीं आएंगे । पार्टी ने तय किया है कि जमीन पर रहकर काम करने वालों को ही पार्टी में महत्वपूर्ण पद दिए जाएंगे । “परिक्रमा” नेताओं से पार्टी दूरी बनाएगी । इससे उन नेताओं को निराशा हाथ लगेगी जिनकी जमीनी पकड़ कमज़ोर है और जो बड़े नेताओं का झोला ढोकर महत्वपूर्ण पद पाने की आस में हैं ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon