लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी व उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बुधवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत सुरजबेडा गाँव के कंचनगढ़ गुफा मंदिर में चढ़ने हेतु पक्की सीढ़ी व गार्डवाल निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल पर्यटन मद से 48 लाख 97 हजार 500 रुपये की राशि से इस योजना का कार्य होगा।
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि कंचनगढ़ गुफा को पर्यटन स्थल के रूप में विकास करने को लेकर हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। इस स्थल में पानी को समस्या को देखते हुए अविलम्ब डीप बोरिंग की जाएगी। जिससे कि लोग सहित दर्शानार्थियों को पेयजल की समस्याओं से निजात मिल सके। वही डीसी ने कहा कि क्षेत्र की हर समस्याओ का समाधान प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। कार्यक्रम के मौके पर स्थानीय लोगो ने अपनी अपनी समस्याओं को लेकर लिखित आवेदन दिया।
आजादी के बाद पहली बार कंचनगढ़ गुफा की विकास को लेकर झारखण्ड की वर्तमान हेमन्त सोरेन की सरकार ने इस योजना को प्राथमिकता के साथ धरातल में उतारा है। गुफा के निकट आने साथ ही स्थानीय पहाड़िया महिला -पुरुषों ने परम्परागत रूप से विधायक दिनेश मरांडी, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, डीडीसी अनमोल सिंह, जिला सचिव समद अली, जिला उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम का स्वागत किया।