Saturday 20th \2024f April 2024 09:31:57 AM
HomeBreaking Newsनिजी क्लिनिक की लापरवाही से एक महिला की मौत, परिजनों ने किया...

निजी क्लिनिक की लापरवाही से एक महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

क्लीनिक संचालक और मरीज के परिजन के बीच 6 लाख के मुआवजा को लेकर घंटो चला सौदा

उज्ज्वल दुनिया/कोडरमा। जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित सुभाष चौक के समीप राजेन्द्र क्लिनिक में एक महिला की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। दरअसल चंदवारा थाना अंतर्गत बेंदी निवासी नीतू देवी पति रविन्द्र सिंह प्रसूति आपरेशन करवाने 5 सितंबर को राजेन्द्र क्लिनिक में आई थीं। ऑपरेशन के बाद महिला ने बच्चे को जन्म दिया था। रविवार को महिला की स्थिति बिगड़ने पर क्लीनिक में खून चढ़ाया गया।इसी बीच चिकित्सक के असिस्टेंट किशोर कुमार ने उन्हें कुछ दवा दी और इंजेक्शन लगाया था। धीरे धीरे महिला की स्थिति बिगड़ते चली गयी। सोमवार को करीब 12 बजे के करीब महिला ने दम तोड़ दिया। महिला के मौत के बाद परिजनों ने क्लीनिक पर ईलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाकर घंटो हंगामा किया। सूत्रों के अनुसार महिला की मौत होते ही चिकित्सक व अस्पताल प्रबंधन अस्पताल छोड़कर भाग खड़े हुए। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन की इस लापरवाही व मुआवजे की मांग को लेकर बवाल काटना शुरू कर दिया।

मामले की सूचना मिलते ही तिलैया थाना के पुलिसबल क्लीनिक पहुँचकर, परिजनों को शांत कराया। इधर परिजनों व पुलिस जवान के अथक प्रयास के बावजूद भी अस्पताल प्रबंधन का कोई भी व्यक्ति वहां नहीं पहुंचा। काफी इंतजार के बाद अस्पताल प्रबंधक सुनील मोदी के बड़े भाई संतोष मोदी मौके पर पहुंचे और परिजनों द्वारा मुआवजे की मांग को कबुल करते हुए उन्हें शांत कराया।  मुआवजा मिलने के बाद परिजन करीब 7:45 बजे शव लेकर अपने घर चले गए। इधर बताया जाता है कि क्लीनिक के पास रजिस्ट्रेशन भी समाप्त हो चुकी है। वहीं अन्य खुलासे भी हुए कि महिला को जो खून चढ़ाया गया था। वह किसी ब्लड बैंक से नहीं, बल्कि किसी निजी जगह से मंगाया गया था। वहीं मामले के बाद सूत्रों ने बताया कि क्लीनिक में डॉक्टर की जगह कंपाउडर ही ईलाज करते है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments