International Labour Organization -ILO के आंकड़ों से पता चलता है कि भारतीय दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले ज्यादा काम करते हैं, लेकिन उनकी कमाई दुनिया के अन्य देशों के लोगों के मुकाबले बहुत कम है। औसतन एक भारतीय एक हफ्ते में 48 घंटे काम करता है।
सप्ताह में 55 घंटे काम कर 15 हजार प्रति माह ही कमाता है
दुनिया के सिर्फ 4 ऐसे देश हैं, जहां के लोग भारतीयों के मुकाबले ज्यादा काम करते हैं। इन देशों के नाम Gambia, Mongolia, Maldives, and Qatar हैं। इसमें से कतर एक ऐसा देश है जहां कि कि एक चौथाई आबादी भारतीयों की ही है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक भारतीय हर महीने 215 डॉलर (15,823 रुपये) कमाता है। सिर्फ बांग्लादेशी ही भारतीयों से इस पायदान में नीचे हैं।
तनाव के कारण स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि भारत में शहरी इलाकों में रहने वाले स्वरोजगार (self-employed) और सैलरी वाले लोग सप्ताहिक तौर पर देखें तो ग्रामीण इलाकों के लोगों के मुकाबले अधिक काम करते हैं। इसमें आगे कहा गया है कि शहरी इलाकों के self-employed लोग हफ्ते में 55 घंटे काम करते हैं। जबकि ग्रामीण इलाकों के लोग 48 घंटे काम करते हैं। भारतीय लोग आराम और तनावमुक्त के लिए बहुत कम समय निकाल पाते हैं। जिससे उनके जीवन के संतुलन को नुकसान पहुंचता है।