
गिरिडीह/डुमरी: निमियाघाट थाना क्षेत्र के गटीगड्डा के समीप शुक्रवार की अहले सुबह ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक गंजी और अंडरवियर पहने हुए था।
घटना धनबाद गया रेलखंड के पोल संख्या 316/21 और पोल संख्या 316/23 के अप लाइन में हुई थी। हालांकि अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के गांवों में मृतक की पहचान के लिए गाँव वालों से पूछताछ करने में जुटी है।
यह कह पाना भी काफी मुश्किल हो रहा है कि मृतक ने ट्रेन से आत्महत्या किया है या ट्रेन से गिरने से उसकी मौत हुई है। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।