Monday 20th of October 2025 10:56:10 PM
HomeBlogछात्राओं का वाट्सएप ग्रुप हैककर कर रहे थे परेशान

छात्राओं का वाट्सएप ग्रुप हैककर कर रहे थे परेशान

लखनऊ,  एक शातिर युवक ने एक इंटर कॉलेज की छात्राओं का वाट्सएप ग्रुुप हैक कर लिया। इसके बाद वाट्सएप ग्रुुप के सभी मोबाइल नंबर सोशल मीडिया के डर्टी ग्रुप पर डाल दिया। इसके बाद छात्राओं के पास अभद्र और अश्लीलता भरे फोन आने लगे। छात्रा के पिता की तहरीर पर इंस्पेक्टर गौतमपल्ली आलोक कुमार राय ने आरोपित सौरभ सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

ग्रुुप में जुड़ी थीं 18 से 19 छात्राएं

इंस्पेक्टर आलोक कुमार राय ने बताया कि करीब 15 दिन दिन पहले सौरभ ने क्षेत्र स्थित एक इंटर कॉलेज की छात्राओं का वाट्सएप ग्रुुप हैक किया था। उसमेंं करीब 18 से 19 नंबर थे। आरोप है क‍ि सौरभ ने  सारे नंबर डर्टी ग्रुुप पर डाल दिए। स्कूल खुलने के बाद वह विद्यालय के गेट के आस आकर खड़ा होता था और छात्राओं का पीछा करते हुए छींटाकशी करता था। बीते दिनों एक छात्रा ने इसकी शिकायत अपने पिता से की। इसके बाद पिता ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित सौरभ सिंह पवनपुरी तेलीबाग के देवीखेड़ा का रहने वाला है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments