
काम झारखंड पुलिस का और खुद अपनी पीठ थपथपा रही है छत्तीसगढ़ पुलिस । यही सच्चाई है । दरअसल रात्रि करीब साढ़े 12 बजे खूँटी के पुलिस अधिक्षक आशुतोष शेखर के पास छत्तीसगढ़ के खरसिया (रायगढ़) पुलिस का मैसेज आया कि छत्तीसगढ़ से एक बालक का अपहरण कर अपहरणकर्ता झारखंड की ओर भागे हैं । इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए खूँटी के एसपी आशुतोष शेखर ने सभी थानों को अलर्ट कर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया ।
कर्रा, तोरपा, जरियागढ़ एवं खूँटी थाने के प्रभारी एवं जवान रात भर एक-एक गाड़ी चेक करते रहे । वाहन जांच के क्रम में खूँटी थाने की पुलिस ने एक सफेद आर्टिगा से उक्त बच्चे को बरामद किया । खूँटी पुलिस के बहादुर जवानों ने तीन अपहरणकर्ता को भी पकड़ा ।

छत्तीसगढ़ पुलिस ने अपनी पीठ थपथपाई
इस पूरे मामले में झारखंड के खूँटी पुलिस की जितनी तारीफ की जाए कम है । लेकिन छत्तीसगढ़ पुलिस ने मीडिया के समक्ष दिए बयान में पूरी कहानी ही पलट दी । रायगढ़ ने पुलिस कप्तान ने सारी बहादुरी का क्रेडिट न सिर्फ छत्तीसगढ़ पुलिस को दे दिया बल्कि खूँटी पुलिस द्वारा हैंडओवर किए गए बच्चे को रायगढ़ तक ले जाने वाले जवानों के लिए सम्मान की भी सिफारिश कर दी…।