Sunday 14th of September 2025 11:50:09 PM
HomeBreaking Newsछत्तीसगढ़ के अपहृत व्यवसायी पुत्र को खूँटी (झारखंड) पुलिस ने बरामद किया,...

छत्तीसगढ़ के अपहृत व्यवसायी पुत्र को खूँटी (झारखंड) पुलिस ने बरामद किया, छत्तीसगढ़ पुलिस ने अपनी पीठ थपथपाई

अपहृत बच्चे को बरामद करने के बाद खूँटी पुलिस

काम झारखंड पुलिस का और खुद अपनी पीठ थपथपा रही है छत्तीसगढ़ पुलिस । यही सच्चाई है । दरअसल रात्रि करीब साढ़े 12 बजे खूँटी के पुलिस अधिक्षक आशुतोष शेखर के पास छत्तीसगढ़ के खरसिया (रायगढ़) पुलिस का मैसेज आया कि छत्तीसगढ़ से एक बालक का अपहरण कर अपहरणकर्ता झारखंड की ओर भागे हैं । इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए खूँटी के एसपी आशुतोष शेखर ने सभी थानों को अलर्ट कर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया ।

कर्रा, तोरपा, जरियागढ़ एवं खूँटी थाने के प्रभारी एवं जवान रात भर एक-एक गाड़ी चेक करते रहे । वाहन जांच के क्रम में खूँटी थाने की पुलिस ने एक सफेद आर्टिगा से उक्त बच्चे को बरामद किया । खूँटी पुलिस के बहादुर जवानों ने तीन अपहरणकर्ता को भी पकड़ा ।

खूँटी पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति

छत्तीसगढ़ पुलिस ने अपनी पीठ थपथपाई

इस पूरे मामले में झारखंड के खूँटी पुलिस की जितनी तारीफ की जाए कम है । लेकिन छत्तीसगढ़ पुलिस ने मीडिया के समक्ष दिए बयान में पूरी कहानी ही पलट दी । रायगढ़ ने पुलिस कप्तान ने सारी बहादुरी का क्रेडिट न सिर्फ छत्तीसगढ़ पुलिस को दे दिया बल्कि खूँटी पुलिस द्वारा हैंडओवर किए गए बच्चे को रायगढ़ तक ले जाने वाले जवानों के लिए सम्मान की भी सिफारिश कर दी…।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon