Monday 15th of September 2025 07:08:58 PM
HomeLatest Newsकोडरमा स्टेशन के प्लेटफार्म पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म

कोडरमा स्टेशन के प्लेटफार्म पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म

RPF ने दिखाई मानवता

कोडरमा। गाड़ी संख्या 03305UP धनबाद गया इंटरसिटी एक्सप्रेस के कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 पर आगमन पर यात्रियों के द्वारा बताया गया कि एक महिला यात्री जिसका प्रसव होने वाला है ।

RPF के महिला जवानों ने प्रसव के लिए बनाया घेरा

सूचना उपरांत तत्काल RPF पोस्ट कोडरमा पर डयूटी में तैनात महिला कांस्टेबल साधना कुमारी एवं स्टेशन  पोटर ललिता देवी के द्वारा तत्काल कोडरमा स्टेशन  प्लेटफार्म संख्या 4 पर पहुंच कर उक्त महिला को चारों तरफ से घेरा बनाकर सहायता एवम सुरक्षा प्रदान कराया गया। जहाँ पर उक्त महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया।

जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

महिला के परिजन भी उसके साथ थे, जिन्होंने उक्त महिला यात्री  का नाम गायत्री देवी उम्र 32वर्ष, पति- सोनू दास ग्राम-बड़की सरिया ,पो.-सरिया,जिला गिरिडीह बताया। जहां परिजनों को अस्पताल ले जाने हेतु एंबुलेंस को बुलवाया गया। परन्तु उनके परिजनों द्वारा बताया गया कि अब हम हॉस्पिटल नहीं जाएंगे क्योकि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है हम लोग इसे अपने साथ घर लेकर जाएंगे ।

बाद में गाड़ी संख्या 02363DN पटना- रांची जनशताब्दी के कोडरमा आने पर उक्त गाड़ी में महिला और बच्चे को सुरक्षित बिठाकर वापस सरिया भेजा गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon