नारी शक्ति का मना होली मिलन
बरहड़वा/प्रतिनिधि
शहर के उत्सव भवन मे पहलीबार विंदुधाम के आँचल मे बसी नारी शक्तियों ने शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया। गाइडलाइंस के तहत महिलाओं ने अपने नन्हों के साथ पहुंच होली के समारोह मे चार चाँद लगा दिया। अंशु शेखर, मंजू आर्या, रीना देवी, संजू पांडेय, अनिता पांडेय, खुशबू तिवारी, प्रतिभा देवी समेत दर्जनों महिलाएं युवतियों व बच्चों ने होली जोगिरा व गीत, चुटकुलों का आनंद उठाया।