Friday 13th of June 2025 04:33:31 AM
HomeLatest Newsनाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म बच्चा स्वस्थ, नाबालिग एमएमसीएच में भती

नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म बच्चा स्वस्थ, नाबालिग एमएमसीएच में भती

मेदिनीनगर (उज्ज्वल दुनिया): मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल(एमएमसीएच) में आज एक 14 वर्षीय नाबालिग ने एक बच्चे को जन्म दिया है। बच्चा स्वस्थ है, लेकिन नाबालिग की हालत गंभीर है और उसका इलाज एमएमसीएच में ही चल रहा है। बच्चा करीब 2.25 किलोग्राम का है। बच्चे को जन्म देनेवाली नाबालिग की शादी नहीं हुई है। इधर, नाबालिग के परिजन बच्चे को अपनाने से इनकार कर रहे हैं, जबकि पुलिस परिजनों को समझाने में जुटी हुई है। एमएमसीएच प्रबंधन ने पूरे मामले की जानकारी सीडब्ल्यूसी और महिला थाना को दे दी है। पुलिस और सीडब्ल्यूसी नाबालिग के परिवार को कानूनी प्रक्रिया बता रही है। इसके बावजूद परिवार बच्चे को अपनाने को तैयार नहीं हैं। फिलहाल सीडब्ल्यूसी ने फिलहाल बच्चे को अपने संरक्षण में ले लिया है और बच्चा एमएमसीएच में ही भर्ती है। पुलिस नाबालिग के ठीक होने का इंतजार कर रही है, इसके बाद उसका बयान लिया जाएगा। बताया जाता है कि नाबालिग नगर निगम क्षेत्र की निवासी है, जबकि नाबालिग के पिता दूसरे प्रदेशों में मजदूरी करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि अस्पताल में भर्ती के बाद उन्हें जानकारी हुई कि उनकी बेटी गर्भवती है। परिजनों में एक युवक का नाम पुलिस को बताया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments