
डायन के संदेह में महिला की हत्या कर शव दफनाया, जांच में जुटी पुलिस
साहिबगंज/प्रतिनिधि
डायन के संदेह में महिला की हत्या कर शव दफना देने की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्र से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
घटना तालझारी थाना क्षेत्र के करणपुरा पंचायत के घोघी गांव की है। जहां डायन के संदेह में एक महिला की हत्या कर शव को दफना देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद
काफी मशक्कत से शुक्रवार की रात शव को कब्र से निकलवा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सूत्रो के अनुसार घोघी गांव के बड़का मुर्मू की पत्नी तालामोय सोरेन बीते चार दिनों से लापता थी जिसकी सूचना तालझारी थाना पुलिस को भी दी गई थी। सूचना पर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले पूछताछ किया और जहां पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगा। पुलिस ने उक्लित सुराग के तहत सावधानी पूर्वक अनुसंधान प्रारंभ किया और घोघी गांव के ही तालाब के पास कब्र से शव को बरामद कर लिया। राजमहल एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा।