चंद्रा रेलवे ट्रैक के पास प्लास्टिक बोरो के बीच बमों का जखीरा बरामद
राजेश कुमार जैन/मालदा
रक्त रंजित के नाम से विख्यात पश्चिम बंगाल का 2021विस चुनाव मे प्रशासन की मुश्तैदी साफ झलक रही है यही वजह है कि पुलिस प्रशासन लगातार कभी आग्नेयास्त्र, बम, मादक व नशीले पदार्थ, जाली नोट वैगरह बरामद कर माफिया, तस्कर व दादा मस्तानों के मंसूबो पर पानीफेर दिया है। उसके बाद भी माफिया डान के हौसलें बुलंद नजर आ रहे है। यही वजह है कि उसके बाद भी तस्करी के धंधों मे कमी प्रतीत नहीं होती। फलतः
शुक्रवार के सुबह करीब दस बजे मुर्शिदाबाद जिला के जंगीपुर सुती थाना पुलिस ने प्लास्टिक बोरो के बीच छिपा कर रखे दो कंटेनर प्लास्टिक जार मे जिंदा बमों का जखीरा बरामद किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सूती के चंद्रा रेलवे ट्रैक से सटे आमबगान से दो कंटेनर प्लास्टिक जार मे बमों का जखीरा मिला है। पुलिस ने इलाके को घेर बम निरोधक दस्ते को बम की सूचना दी है। पुलिस मामले की तफ्तीश मे जुट गई है।बम निरोधक दस्ता टीम के द्वारा ही ज्ञात हो पायेगा कि कंटेनर मे कितने बम है। मालदा, मुर्शिदाबाद जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने विस चुनाव 2921 की घोषणा के बाद से अब तक मे दर्जनों विस्फोटक सामग्री व बम बरामद कर बम निरोधक दस्ता टीम द्वारा रिफ्यूज करवा चूकी है। सूत्रों की माने तो दोनो जिला मुस्लिम बाहुल्य और बंग्लादेश की सीमा से सटा है। फलतः चुनाव मे मतदान को प्रभावित व दहशत कायम करने के उद्धेश्य से विस्फोटक सामग्री से देशी बम का निर्माण किया गया है।